सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Illegal construction and encroachment will not be allowed to flourish in the district: DC

जिले में नहीं पनपने देंगे अवैध निर्माण और अतिक्रमण : डीसी

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
Illegal construction and encroachment will not be allowed to flourish in the district: DC
विज्ञापन
समिति बैठक में विभागों को 10 दिन की डेडलाइन, दोबारा अतिक्रमण होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Trending Videos


माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। जिले में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर पूरी तरह नकेल कसने के उद्देश्य से उपायुक्त सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीसी ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे 10 दिनों के भीतर अपने-अपने क्षेत्रों में हो रही अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करें।
उपायुक्त ने नगर निगम, नगर परिषद कालका, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) और नगर योजनाकार विभाग को निर्देशित किया कि जहां भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण मिले, तुरंत कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि हटाए गए अतिक्रमण दोबारा न पनपें। डीसी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या समूह प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम पंचकूला को भेजने के निर्देश भी दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार विभाग को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करे।
बैठक में जिला नगर योजनाकार संजय नारंग ने बताया कि नवंबर माह के दौरान बाढ़ गोदाम कालका में अवैध कॉलोनी, बाढ़ क्षेत्र में बाउंड्री वाल, चरनियां में डीपीसी, बरवाला ब्लॉक के ग्रीडा गांव में मैरिज पैलेस, मौली और बरवाला में अवैध कॉलोनियों को गिराया गया है।
उपायुक्त ने तहसीलदार रायपुररानी को नगर योजनाकार विभाग के साथ तालमेल बनाकर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि विभाग ने 22 लोगों को अवैध अतिक्रमण के मामले में दूसरा नोटिस जारी किया है। जवाब आने पर अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed