{"_id":"69459678afaba883da0b4927","slug":"two-friends-die-after-being-hit-by-a-trailer-truck-panchkula-news-c-71-1-mli1010-137051-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: ट्राले की चपेट में आने से दो सहेलियों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: ट्राले की चपेट में आने से दो सहेलियों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। सेक्टर-91 के लाइट पॉइंट के पास वीरवार सुबह एक सड़क हादसे में दो सहेलियों की जान चली गई। मृतक सर्बजीत कौर (35) निवासी मोगा और अमनप्रीत कौर (30) निवासी बरनाला थीं। दोनों मोहाली के सेक्टर-70 में किराये के मकान में रह रहीं थीं।
अमनप्रीत कौर की करीब छह माह पहले मंगनी हुई थी। दोनों पहले एक इमिग्रेशन कंपनी में काम करती थीं। फिर उन्होंने काम छोड़ दिया। वीरवार सुबह करीब सवा नौ बजे दोनों एक ही एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकली थीं। अमनप्रीत कौर सीजीसी झंजेड़ी में इंटरव्यू देने जा रही थी, जबकि सर्बजीत कौर को बैंक से जुड़ा काम निपटाना था। जब वे सेक्टर-91 लाइट पॉइंट के पास शराब के ठेके के सामने पहुंचीं, उसी दौरान गोदरेज कंपनी की ओर से निकल रहे एक ट्राले ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक्टिवा अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों सड़क पर जा गिरीं। इसी दौरान ट्राले का पिछला टायर दोनों के ऊपर से निकल गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्राले के मालिक से संपर्क कर चालक को थाने में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, दोनों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Trending Videos
अमनप्रीत कौर की करीब छह माह पहले मंगनी हुई थी। दोनों पहले एक इमिग्रेशन कंपनी में काम करती थीं। फिर उन्होंने काम छोड़ दिया। वीरवार सुबह करीब सवा नौ बजे दोनों एक ही एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकली थीं। अमनप्रीत कौर सीजीसी झंजेड़ी में इंटरव्यू देने जा रही थी, जबकि सर्बजीत कौर को बैंक से जुड़ा काम निपटाना था। जब वे सेक्टर-91 लाइट पॉइंट के पास शराब के ठेके के सामने पहुंचीं, उसी दौरान गोदरेज कंपनी की ओर से निकल रहे एक ट्राले ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक्टिवा अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों सड़क पर जा गिरीं। इसी दौरान ट्राले का पिछला टायर दोनों के ऊपर से निकल गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्राले के मालिक से संपर्क कर चालक को थाने में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, दोनों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।