{"_id":"6945b3a5f10ede2a5504abc9","slug":"additional-classes-will-be-held-for-students-of-class-10th-and-12th-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21046-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
डीईओ ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 का किया दौरा, बोर्ड परीक्षा रिवीजन पर दिया जोर
अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने शुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 का दौरा किया और कक्षा में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कोर्स रिवीजन सुनिश्चित किया जाए और अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएं।
संध्या मलिक ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी एक महीने से स्कूल नहीं आ रहा है, तो उसके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल लाकर पढ़ाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही, स्कूल के ग्रुप पर भी अतिरिक्त कक्षाओं का मैसेज साझा किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से स्कूलों का दौरा करें और रिवीजन कक्षाओं का संचालन कर विद्यार्थियों की तैयारी सुनिश्चित करें। शिक्षकों को यह भी कहा गया कि अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से बार-बार संपर्क करें, उनके घर जाकर बच्चों को स्कूल में नामांकन कराएं और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र व सैंपल पेपर्स की तैयारी करवाई जाए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में छात्रों के परिणामों को बेहतर बनाना और अनुपस्थित छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखना है।
Trending Videos
अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करने के निर्देश दिए
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने शुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 का दौरा किया और कक्षा में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कोर्स रिवीजन सुनिश्चित किया जाए और अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएं।
संध्या मलिक ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी एक महीने से स्कूल नहीं आ रहा है, तो उसके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल लाकर पढ़ाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही, स्कूल के ग्रुप पर भी अतिरिक्त कक्षाओं का मैसेज साझा किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से स्कूलों का दौरा करें और रिवीजन कक्षाओं का संचालन कर विद्यार्थियों की तैयारी सुनिश्चित करें। शिक्षकों को यह भी कहा गया कि अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से बार-बार संपर्क करें, उनके घर जाकर बच्चों को स्कूल में नामांकन कराएं और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र व सैंपल पेपर्स की तैयारी करवाई जाए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में छात्रों के परिणामों को बेहतर बनाना और अनुपस्थित छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखना है।