{"_id":"6945b421d26ff5f5600a6ea1","slug":"cracks-in-the-slope-connecting-the-bridge-in-pinjore-raising-questions-about-safety-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-130721-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: पिंजौर में पुल से जुड़ने वाले स्लोप में दरारें, सुरक्षा पर सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: पिंजौर में पुल से जुड़ने वाले स्लोप में दरारें, सुरक्षा पर सवाल
विज्ञापन
पिंजौर में बख्शीवाला पुल के स्लोप पर आईं दारारें
विज्ञापन
ढाई साल में उखड़ने लगी निर्माण गुणवत्ता, लोगों ने मरम्मत व जांच की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर के रायतन क्षेत्र में गांव बख्शीवाला नदी पर बने पुल को सड़क से जोड़ने वाले स्लोप में दरारें आ गई हैं। करीब ढाई साल पहले बने इस पुल के स्लोप पर निर्माण के कुछ समय बाद ही दरारें दिखने लगी थीं, जिन्हें विभाग ने भरने की कोशिश की, लेकिन समस्या दोबारा सामने आ गई।
लोगों के अनुसार अब स्लोप से लोहे के सरिये भी बाहर नजर आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि टिब्बी गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रस्तावित रिटेनिंग वॉल आज तक नहीं बनाई गई, जिससे तेज बहाव के दौरान पानी पुल को नुकसान पहुंचा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल और स्लोप की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या धांधली सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर के रायतन क्षेत्र में गांव बख्शीवाला नदी पर बने पुल को सड़क से जोड़ने वाले स्लोप में दरारें आ गई हैं। करीब ढाई साल पहले बने इस पुल के स्लोप पर निर्माण के कुछ समय बाद ही दरारें दिखने लगी थीं, जिन्हें विभाग ने भरने की कोशिश की, लेकिन समस्या दोबारा सामने आ गई।
लोगों के अनुसार अब स्लोप से लोहे के सरिये भी बाहर नजर आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि टिब्बी गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रस्तावित रिटेनिंग वॉल आज तक नहीं बनाई गई, जिससे तेज बहाव के दौरान पानी पुल को नुकसान पहुंचा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल और स्लोप की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या धांधली सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है।