{"_id":"69482390834a09c26f097b6e","slug":"we-are-preparing-for-the-future-sad-is-trying-to-drag-the-youth-back-to-the-dinosaur-era-mann-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-903204-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हम भविष्य के लिए कर रहे तैयार, शिअद युवाओं को डायनासोर युग में खींचना चाह रहा : मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हम भविष्य के लिए कर रहे तैयार, शिअद युवाओं को डायनासोर युग में खींचना चाह रहा : मान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जहां पंजाब सरकार सूबे के युवाओं को डॉक्टर और इंजीनियर बनाकर भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है वहीं शिरोमणि अकाली दल राज्य को डायनासोर युग में वापस खींचने पर तुला हुआ है। मान रविवार को धूरी में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिअद ने राज्य में नशे को लाकर युवाओं को बर्बाद किया है और अब वह पंजाब को डायनासोर युग में वापस ले जाना चाहता है। मान ने इस दौरान जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। पंजाब सरकार का उद्देश्य हर गांव को शहरों के बराबर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मान ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी के पहले सप्ताह में होगा जिसके बाद महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में उनके कर्तव्य और जिम्मेदारी को लेकर प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बैठक कर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सदस्यों को गांवों और लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का पूरा उपयोग किया जाए ताकि जरूरतमंदों को रोजगार मिल सके और विकास कार्य कुशलता से पूरे किए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए अधिकारियों के बीच पूर्ण समन्वय होना चाहिए और आश्वासन दिया कि पंचायतों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मान ने घोषणा की कि हर गांव को मिनी बस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा और युवाओं को बस परमिट जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में हुई मेगा शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) में 23.3 लाख अभिभावकों की भागीदारी एक बेहद सकारात्मक संकेत है जो पंजाब के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है। यह एक मिसाल कायम करने वाला बदलाव है क्योंकि पहले ऐसी बैठकें केवल निजी स्कूलों में होती थीं जबकि सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लगभग नदारद थी। यह विद्यार्थियों की भलाई के लिए अपनाई जा रही सबसे बेहतरीन पहलों में से एक है।
Trending Videos
उन्होंने आरोप लगाया कि शिअद ने राज्य में नशे को लाकर युवाओं को बर्बाद किया है और अब वह पंजाब को डायनासोर युग में वापस ले जाना चाहता है। मान ने इस दौरान जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। पंजाब सरकार का उद्देश्य हर गांव को शहरों के बराबर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी के पहले सप्ताह में होगा जिसके बाद महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में उनके कर्तव्य और जिम्मेदारी को लेकर प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बैठक कर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सदस्यों को गांवों और लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का पूरा उपयोग किया जाए ताकि जरूरतमंदों को रोजगार मिल सके और विकास कार्य कुशलता से पूरे किए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिए अधिकारियों के बीच पूर्ण समन्वय होना चाहिए और आश्वासन दिया कि पंचायतों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मान ने घोषणा की कि हर गांव को मिनी बस सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा और युवाओं को बस परमिट जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में हुई मेगा शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) में 23.3 लाख अभिभावकों की भागीदारी एक बेहद सकारात्मक संकेत है जो पंजाब के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है। यह एक मिसाल कायम करने वाला बदलाव है क्योंकि पहले ऐसी बैठकें केवल निजी स्कूलों में होती थीं जबकि सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था लगभग नदारद थी। यह विद्यार्थियों की भलाई के लिए अपनाई जा रही सबसे बेहतरीन पहलों में से एक है।