{"_id":"6914f685abf8f4eec50de8e8","slug":"accused-of-murder-of-liquor-contractor-surrenders-in-court-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147011-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शराब ठेकेदार की हत्या के आरोपी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शराब ठेकेदार की हत्या के आरोपी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
पानीपत। पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के कच्ची फाटक के 26 अक्टूबर को हुई शराब ठेकेदार चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना की हत्या के आरोपी सचिन ने अदालत में सरेंडर कर दिया। अदालत में आत्मसंर्पण करते ही सीआईए-1 की टीम ने उसके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब की अवैध बिक्री का विरोध करने पर हत्या करने स्वीकार की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ज्योति ने दो भाइयों सचिन व मोंटी राणा पर हत्या के आरोप लगाते हुए पुराना औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि चरणजीत सिंह शराब की ठेकेदारी करते थे और आरोपी शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। 26 अक्तूबर को चरणजीत सिंह ने कच्ची फाटक के पास दोनों को शराब की बिक्री करने से रोका था। जिस पर गुस्से में आकर आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी मूल रूप से यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने वहां पर भी दबिश दी थी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
मंगलवार को आरोपी सचिन ने अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जैसे ही सीआईए-1 की टीम को इसकी सूचना मिली तो टीम अदालत में पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके साथी की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब की बिक्री के विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की है।
Trending Videos
पानीपत। पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के कच्ची फाटक के 26 अक्टूबर को हुई शराब ठेकेदार चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना की हत्या के आरोपी सचिन ने अदालत में सरेंडर कर दिया। अदालत में आत्मसंर्पण करते ही सीआईए-1 की टीम ने उसके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब की अवैध बिक्री का विरोध करने पर हत्या करने स्वीकार की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ज्योति ने दो भाइयों सचिन व मोंटी राणा पर हत्या के आरोप लगाते हुए पुराना औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि चरणजीत सिंह शराब की ठेकेदारी करते थे और आरोपी शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। 26 अक्तूबर को चरणजीत सिंह ने कच्ची फाटक के पास दोनों को शराब की बिक्री करने से रोका था। जिस पर गुस्से में आकर आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी मूल रूप से यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने वहां पर भी दबिश दी थी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
मंगलवार को आरोपी सचिन ने अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जैसे ही सीआईए-1 की टीम को इसकी सूचना मिली तो टीम अदालत में पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके साथी की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब की बिक्री के विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की है।