{"_id":"690a6e07b83b1489f50ecbb8","slug":"adopt-simple-living-and-high-thinking-upendra-muni-panipat-news-c-244-1-pnp1007-146594-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"सादा जीवन और उच्च विचार अपनाएं : उपेंद्र मुनि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सादा जीवन और उच्च विचार अपनाएं : उपेंद्र मुनि
विज्ञापन
विज्ञापन
नई अनाज मंडी में उपेंद्र मुनि ने किए प्रवचन
संवाद न्यूज एजेंसी
समालखा। नई अनाज मंडी में मंगलवार को उपेंद्र मुनि ने सादा जीवन और उच्च विचार का संदेश दिया। मुनि ने कहा कि सादगी जीवन को ऊंचा उठाती है और पाप से बचाती है। फैशन परस्ती से आर्थिक हानि तो होती ही है नैतिक पतन भी होता है क्योंकि फैशन परस्ती को चरितार्थ करने के लिए पैसा चाहिए और जब पैसा न्यायोचित तरीके से नहीं मिलता तो लोग चोरी-ठगी, बेईमानी करके पैसा जोड़ते हैं और देखते ही देखते फैशन की आग में उसे भस्म कर देते हैं।
फैशन परस्ती का मतलब है अधर्म का प्रचार व पोषण करना। फैशन में परस्त व्यक्ति जब घर से निकलता है तो उसकी अकड़ देखते ही बनती हैं वह अपनी तुलना में दूसरों को तुच्छ समझता है। सिनेमा की आदत टीवी की बीमारी की तरह है जो एक बार लगकर छूटती ही नहीं हैं। गहने भी मन को बिगाड़ देते हैं चित में चंचलता पैदा कर देते हैं जिनसे जीवन को ग्रहण ही लग जाता है।
संयम को सुरक्षित रखने के लिए जीवन में अधिक से अधिक सादगी बरतनी होगी। कृत्रिम सौंदर्य में दूसरों को शांति पहुंचने की शक्ति नहीं है। सौंदर्य का काम है दूसरों को जलाकर भस्म कर देना। शील सदाचार का सौंदर्य भिन्न है उसमें शीतलता होती हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
समालखा। नई अनाज मंडी में मंगलवार को उपेंद्र मुनि ने सादा जीवन और उच्च विचार का संदेश दिया। मुनि ने कहा कि सादगी जीवन को ऊंचा उठाती है और पाप से बचाती है। फैशन परस्ती से आर्थिक हानि तो होती ही है नैतिक पतन भी होता है क्योंकि फैशन परस्ती को चरितार्थ करने के लिए पैसा चाहिए और जब पैसा न्यायोचित तरीके से नहीं मिलता तो लोग चोरी-ठगी, बेईमानी करके पैसा जोड़ते हैं और देखते ही देखते फैशन की आग में उसे भस्म कर देते हैं।
फैशन परस्ती का मतलब है अधर्म का प्रचार व पोषण करना। फैशन में परस्त व्यक्ति जब घर से निकलता है तो उसकी अकड़ देखते ही बनती हैं वह अपनी तुलना में दूसरों को तुच्छ समझता है। सिनेमा की आदत टीवी की बीमारी की तरह है जो एक बार लगकर छूटती ही नहीं हैं। गहने भी मन को बिगाड़ देते हैं चित में चंचलता पैदा कर देते हैं जिनसे जीवन को ग्रहण ही लग जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयम को सुरक्षित रखने के लिए जीवन में अधिक से अधिक सादगी बरतनी होगी। कृत्रिम सौंदर्य में दूसरों को शांति पहुंचने की शक्ति नहीं है। सौंदर्य का काम है दूसरों को जलाकर भस्म कर देना। शील सदाचार का सौंदर्य भिन्न है उसमें शीतलता होती हैं।