{"_id":"697bc338f0aff07edf0529c9","slug":"an-operator-of-the-public-health-department-died-after-being-hit-by-a-train-at-diwana-railway-station-panipat-news-c-244-1-pnp1011-151359-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दीवाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से जन स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर की हुई थी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दीवाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से जन स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर की हुई थी मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। पानीपत-दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर दीवाना रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में मिले शव की शिनाख्त कर ली है। शव की शिनाख्त जन स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर मनाना गांव के मनबीर (58) के रूप में की है। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी के जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि परिजनों के अनुसार मनबीर जन स्वास्थ्य विभाग में ऑपरेटर था। वह 26 जनवरी की शाम ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, वे इसके बाद नहीं लौटे। परिजनों ने देर रात तक घर न पहुंचने पर उनकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सोमवार रात करीब रात 12 बजे दीवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया था। परिजनों ने बताया कि मनबीर आमतौर पर अपने साथ मोबाइल नहीं रखते थे। कई बार ऐसा भी होता था कि ड्यूटी पूरी होने के बाद कार्यालय में ही रुक जाते थे। इसी वजह से शुरुआत में किसी अनहोनी की आशंका नहीं हुई। अब अगले दिन तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तब चिंता बढ़ी। एसआई सुरेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सामने आया कि मनबीर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, इसमें परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
Trending Videos
पानीपत। पानीपत-दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर दीवाना रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में मिले शव की शिनाख्त कर ली है। शव की शिनाख्त जन स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर मनाना गांव के मनबीर (58) के रूप में की है। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी के जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र ने बताया कि परिजनों के अनुसार मनबीर जन स्वास्थ्य विभाग में ऑपरेटर था। वह 26 जनवरी की शाम ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, वे इसके बाद नहीं लौटे। परिजनों ने देर रात तक घर न पहुंचने पर उनकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सोमवार रात करीब रात 12 बजे दीवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया था। परिजनों ने बताया कि मनबीर आमतौर पर अपने साथ मोबाइल नहीं रखते थे। कई बार ऐसा भी होता था कि ड्यूटी पूरी होने के बाद कार्यालय में ही रुक जाते थे। इसी वजह से शुरुआत में किसी अनहोनी की आशंका नहीं हुई। अब अगले दिन तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तब चिंता बढ़ी। एसआई सुरेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया में सामने आया कि मनबीर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, इसमें परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।