{"_id":"68f5514ee016087a0200ec67","slug":"children-mesmerized-the-audience-with-their-dance-performance-panipat-news-c-244-1-pnp1007-145785-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: हनुमान के भजनों से संग निकाली प्रभातफेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: हनुमान के भजनों से संग निकाली प्रभातफेरी
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। अमर भवन चौक स्थित राम मंदिर धाम वार्ड-सात में हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी का समापन हुआ। सनातन धर्म राम मंदिर सभा और वार्ड- सात के भारतीय महावीर दल के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया। प्रभातफेरी राम मंदिर के सामने वाली गली, ऋषिकेश काॅलोनी, गंगा पुरी रोड, आहुजा स्वीट्स के पीछे, सांई बाबा चौक नवांकोट गुरुद्वारा, एसडीवीएम हुडा, गंगा पुरी रोड से वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान हनुमान जी के भजन गाए गए।
महावीर दल सभा प्रधान विजय सहगल ने बताया कि हनुमान की भक्ति, शक्ति और सेवा की भावना को मनाना है। हनुमान जयंती का इतिहास प्राचीन शास्त्रों और किंवदंतियों में निहित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म अंजना और केसरी से हुआ था जो भगवान शिव के प्रबल भक्त थे। ऐसा माना जाता है कि स्वयं भगवान शिव ने उन्हें पुत्र होने का वरदान दिया था। रविवार को नगर भ्रमण के समय लोगों ने हनुमान स्वरूपों से आशीर्वाद लिया। हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन गायकों ने अपने मधुर धुन से हनुमान लला के मधुर भजन को रिझाने की कोशिश की।
प्रभातफेरी का स्वागत चिमन लाल रेवड़ी परिवार-गुरदीप रेवड़ी, देवेंद्र बठला, रमेश कुमार-हरीश बठला रुद्राक्ष एसस्रीज, हुक्म चंद खुराना परिवार, सतीश जुनेजा, रामलाल चुघ परिवार, युद्धवीर रेवड़ी, चिमन लाल वधवा परिवार, दर्शन लाल अभी रेवड़ी, सुभाष जुनेजा, महेंद्र रेवड़ी, देवेंद्र पाहुजा, रमेश कपूर-पवन कुमार चुघ, कर्मचंद रेवड़ी परिवार ने किया। महिलाओं ने संकीर्तन किया। प्रभातफेरी के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

Trending Videos
पानीपत। अमर भवन चौक स्थित राम मंदिर धाम वार्ड-सात में हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी का समापन हुआ। सनातन धर्म राम मंदिर सभा और वार्ड- सात के भारतीय महावीर दल के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया। प्रभातफेरी राम मंदिर के सामने वाली गली, ऋषिकेश काॅलोनी, गंगा पुरी रोड, आहुजा स्वीट्स के पीछे, सांई बाबा चौक नवांकोट गुरुद्वारा, एसडीवीएम हुडा, गंगा पुरी रोड से वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान हनुमान जी के भजन गाए गए।
महावीर दल सभा प्रधान विजय सहगल ने बताया कि हनुमान की भक्ति, शक्ति और सेवा की भावना को मनाना है। हनुमान जयंती का इतिहास प्राचीन शास्त्रों और किंवदंतियों में निहित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म अंजना और केसरी से हुआ था जो भगवान शिव के प्रबल भक्त थे। ऐसा माना जाता है कि स्वयं भगवान शिव ने उन्हें पुत्र होने का वरदान दिया था। रविवार को नगर भ्रमण के समय लोगों ने हनुमान स्वरूपों से आशीर्वाद लिया। हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन गायकों ने अपने मधुर धुन से हनुमान लला के मधुर भजन को रिझाने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभातफेरी का स्वागत चिमन लाल रेवड़ी परिवार-गुरदीप रेवड़ी, देवेंद्र बठला, रमेश कुमार-हरीश बठला रुद्राक्ष एसस्रीज, हुक्म चंद खुराना परिवार, सतीश जुनेजा, रामलाल चुघ परिवार, युद्धवीर रेवड़ी, चिमन लाल वधवा परिवार, दर्शन लाल अभी रेवड़ी, सुभाष जुनेजा, महेंद्र रेवड़ी, देवेंद्र पाहुजा, रमेश कपूर-पवन कुमार चुघ, कर्मचंद रेवड़ी परिवार ने किया। महिलाओं ने संकीर्तन किया। प्रभातफेरी के बाद प्रसाद वितरित किया गया।