{"_id":"68f553c89629163e0b0ab1a6","slug":"dry-fruit-packing-attracting-customers-panipat-news-c-45-1-kur1008-144132-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: ग्राहकों को लुभा रही ड्राई फ्रूट की पैकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: ग्राहकों को लुभा रही ड्राई फ्रूट की पैकिंग
विज्ञापन

विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। त्यौहारी सीजन में ड्राई फ्रूट से लेकर हर प्रकार के गिफ्ट पैक का चलन बढ़ रहा है। लोगों को लुभाने के लिए दुकानदार आकर्षक पैकिंग कर रहे हैं। ऐसे में ग्राहक न तो गिफ्ट के अंदर की वस्तु देख रहे हैं और न ही उसका वजन। पैकिंग से की आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में अधिकतर दुकानदार गिफ्ट पैक कर उपभोक्ताओं को चूना भी रहे हैं। इन डिब्बों में न तो बताई गई मात्रा में ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान होते हैं न एक्सपायरी डेट लिखी होती है। इतना ही नहीं पैकिंग के नाम पर कीमत ज्यादा वसूली जा रही है। जानकारों की मानें तो कारोबारी पैकेजिंग नियमों का उल्लंघन और वैट की चोरी भी कर रहे हैं।
बॉक्स
यहां कर सकते हैं शिकायत
कोई पैक उत्पाद बिना एमआरपी, कम वजन, एक्सपायरी डेट और बिना कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के बगैर बिकते दिखे तो उप नियंत्रक नाप तौल को शिकायत कर सकते हैं। कारोबारियों के मुताबिक दीपावली पर 20 दिन पहले से ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान की बिक्री शुरू हो जाती है। गिफ्ट पैकिंग की डिमांड अधिक रहती है। बीस दिन में करीब 400 क्विंटल ड्राइफ्रूट्स बिक जाते हैं। जानकारों के अनुसार यह बिक्री पूरे साल की बिक्री की करीब एक चौथाई तक पहुंच जाती है।
बॉक्स
यह है गिफ्ट पैक का गणित
गिफ्ट पैक में अमूमन चार प्रकार के मेवे रखे जाते हैं। वह भी 100-100 ग्राम। यदि आप गत्ते का गिफ्ट पैक बनवा रहे हैं तो मौजूदा कीमतों के हिसाब से क्वालिटी की बादाम गिरी 65, काजू 85, किसमिस 30 और पिस्ता 160 प्रति 100 ग्राम और गत्ता बाक्स 50 रुपए यानि कुल कीमत 390 का पड़ेगा। इसी पैकिंग के अधिकांश दुकानदार 750 ले रहे हैं। त्योहारों पर पैकेज्ड कमोडिटी रूल का पालन नहीं करने वाले मिठाई और ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं पर नापतौल विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Trending Videos
बॉक्स
यहां कर सकते हैं शिकायत
कोई पैक उत्पाद बिना एमआरपी, कम वजन, एक्सपायरी डेट और बिना कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के बगैर बिकते दिखे तो उप नियंत्रक नाप तौल को शिकायत कर सकते हैं। कारोबारियों के मुताबिक दीपावली पर 20 दिन पहले से ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान की बिक्री शुरू हो जाती है। गिफ्ट पैकिंग की डिमांड अधिक रहती है। बीस दिन में करीब 400 क्विंटल ड्राइफ्रूट्स बिक जाते हैं। जानकारों के अनुसार यह बिक्री पूरे साल की बिक्री की करीब एक चौथाई तक पहुंच जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
यह है गिफ्ट पैक का गणित
गिफ्ट पैक में अमूमन चार प्रकार के मेवे रखे जाते हैं। वह भी 100-100 ग्राम। यदि आप गत्ते का गिफ्ट पैक बनवा रहे हैं तो मौजूदा कीमतों के हिसाब से क्वालिटी की बादाम गिरी 65, काजू 85, किसमिस 30 और पिस्ता 160 प्रति 100 ग्राम और गत्ता बाक्स 50 रुपए यानि कुल कीमत 390 का पड़ेगा। इसी पैकिंग के अधिकांश दुकानदार 750 ले रहे हैं। त्योहारों पर पैकेज्ड कमोडिटी रूल का पालन नहीं करने वाले मिठाई और ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं पर नापतौल विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।