{"_id":"65a5671f625d8dedc90428f9","slug":"cm-flying-team-arrested-four-bangladeshi-citizens-living-illegally-in-panipat-2024-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: सीएम फ्लाइंग टीम ने चार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, तीन विदेशी सिम भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: सीएम फ्लाइंग टीम ने चार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, तीन विदेशी सिम भी बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 15 Jan 2024 10:41 PM IST
सार
सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागिरकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। अब पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल की टीम ने सोमवार को शहर से चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग यहां अवैध तरीके से रह रहे थे। जांच टीम को इनके पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने इन चारों बांग्लादेशियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव सौधापुर मोड़ जाटल रोड से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपना नाम जबर पुत्र अब्दुल करीम निवासी गांव सिंधिया थाना ठकरुदा जिला ठकरुदा बताया, जो इस समय आशु ब्लीच हाउस गांव डिडवाडी थाना समालखा में मजूदरी का काम करता है। इसके पास कोई पासपोर्ट या वैध वीजा नहीं पाया गया। जबर भारत में रहने के लिए अपनी कोई पहचान नहीं पेश कर सका, जिस कारण इसके खिलाफ फोरनर एक्ट के तहत थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में जबर ने बताया कि कि उसके साथ आशू ब्लीच हाउस गांव डिडवाडी में ही सलीम पुत्र तसलीम वासी गांव कसवा खेरवाडी जिला रंगपुर बाग्लादेश, अख्तर रुल पुत्र आयूब वासी गांव जिगरा थाना बालिया ढांगी जिला रंगपुर बांग्लादेश, अली पुत्र नजरुल वासी गांव चिगोलमांडी थाना रानीसिंगल जिला दिनासपुर बांग्लादेश भी कार्य करते हैं। स्थानीय पुलिस ने उक्त तीनों को भी काबू कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान सलीम पुत्र तसलीम, अली पुत्र नजरुल व अख्तर रुल पुत्र आयुब ने पूछताछ में चमराड़ा गांव थाना इसराना के पता पर बने हुए आधार कार्ड प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि वे सभी अपने इन आधार कार्डों मे दिए गए पते को ठीक करवाने के लिए जाटल रोड स्थित गांव सौंधापुर मोड स्थित साइबर कैफे पर आए थे। सीएम फ्लाइंग को साइबर कैफे द्वारा इनके पता ठीक करवाने के लिए जारी की गई रसीद भी प्राप्त हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा साइबर कैफे की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उक्त बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के तीन सिम भी बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल के निरीक्षक श्रवण कुमार, मुख्य सिपाही राजेश कुमार, गुप्तचर इकाई से अतिरिक्त जिला निरीक्षक नीर सिह और एएसआई राज कुमार शामिल रहे।