{"_id":"690bad23f75bc354fb0f22fe","slug":"devotees-take-a-dip-in-the-yamuna-on-kartik-purnima-panipat-news-c-244-1-pnp1006-146630-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई डुबकी
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
यमुना में स्नान करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
सनौली। कार्तिक पूर्णिमा पर सनौली हरियाणा-यूपी यमुना नदी पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डुबकी लगाई। यमुना के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत सनौली थाना पुलिस बल और यूपी बार्डर कैराना पुलिस बल व सिंचाई विभाग के गोताखोर टीम सहित तैनात रहे। अल सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां श्रद्धालुओं ने यमुना के दोनों किनारे विशेष पूजा-अर्चना की व स्नान किया। तत्पश्चात सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस तैनात रही। यूपी की पीएसी जल पुलिस, सिंचाई विभाग पानीपत के गोताखोर टीम, सनौली थाना प्रभारी वेदपाल और यूपी कैराना सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम सहित मौजूद रहे। प्राइवेट गोताखोर नौसाद, जावेद, बिल्लू व जाकिर सहित यमुना नदी पर मुस्तैद रहे। पुलिस व गोताखोरों ने दो इंजन बोट मशीन में यमुना में निगरानी की व श्रद्धालुओं से किनारे पर ही स्नान करने की अपील की गई। जहां स्नान करने के उपरांत महिलाओं व बच्चों द्वारा मन-पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी की गई।
इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस तैनात रही। यूपी की पीएसी जल पुलिस, सिंचाई विभाग पानीपत के गोताखोर टीम, सनौली थाना प्रभारी वेदपाल और यूपी कैराना सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम सहित मौजूद रहे। प्राइवेट गोताखोर नौसाद, जावेद, बिल्लू व जाकिर सहित यमुना नदी पर मुस्तैद रहे। पुलिस व गोताखोरों ने दो इंजन बोट मशीन में यमुना में निगरानी की व श्रद्धालुओं से किनारे पर ही स्नान करने की अपील की गई। जहां स्नान करने के उपरांत महिलाओं व बच्चों द्वारा मन-पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन