Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Former CM Hooda said in Panipat - Rahul Gandhi showed a glimpse of the vote theft in the assembly elections, the film of this is still left
{"_id":"690c7d0e26407615240b7813","slug":"video-former-cm-hooda-said-in-panipat-rahul-gandhi-showed-a-glimpse-of-the-vote-theft-in-the-assembly-elections-the-film-of-this-is-still-left-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में पूर्व सीएम हुड्डा बोले- राहुल गांधी ने विस चुनाव वोट चोरी की झलक दिखलाई, इसकी फिल्म तो बाकी है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में पूर्व सीएम हुड्डा बोले- राहुल गांधी ने विस चुनाव वोट चोरी की झलक दिखलाई, इसकी फिल्म तो बाकी है
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के 2024 में विधानसभा चुनाव में बड़ी गड़बड़ी की गई। राहुल गांधी ने इसकी एक झलक दिखलाई है। इसकी फिल्म अभी बाकी है।
उन्होंने ये बात वीरवार को जीटी रोड स्थित होटल हाइव में मीडिया से रूबरू होते वक्त कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रदेश में तीन दिन में तीन बार वोट प्रतिशत का आकड़ा बदला। मतदान के लिए करीब 61 प्रतिशत मतदान बताया और अगले दिन से 62 और फिर इससे अगले 67.9 प्रतिशत बताया। इसमें करीब 15 लाख वोटों का अंतर आया है। हर विधानसभा में करीब 15 हजार वोटों का फर्क रहा है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नतीजों के अगले दिन ही चुनाव आयोग से मिले थे और बैलेट से चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई विधानसभा के चुनाव के केस हाईकोर्ट में चल रहे हैं। हाईकोर्ट में इनकी दोबारा गिनती करने की बजाय मशीन के ठीक से चलने की जानकारी दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसी को देखते हुए ईवीएम के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी का मामला खुलने के बाद बिहार के लोगों में जागरूकता आएगी। वे अपने मताधिकारी का ठीक से प्रयोग करने के साथ गड़बड़ी का पकड़ के लिए आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र खतरे में है और इसे बचाने के लिए ईवीएम से मतदान को बंद करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही आदमी का सही जगह पर वोट बनाना और चुनाव कराने का काम है। आयोग ने इनमें से कोई भी काम ठीक से नहीं किया। कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव आयोग का पुतला फूंक रही है। उन्होंने कहा कि 2029 में प्रदेश में जनादेश के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के पहले भी गिर जाने की भी बात कही।
भाजपा की स्थिति खराब
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और एक होकर काम कर रही है। भाजपा की स्थिति खराब है। भाजपा के मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी जाना बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री खुद को बिहार का बता रहे हैं तो उनको भी खुद को बिहार में शिफ्ट होना नजर आ रहा है।
अभय की भैंस भी दूध नहीं दे तो हुड्डा का नाम
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में कुछ भी हो जाने पर उनका यानी हुड्डा का नाम लेते हैं। अगर अभय सिंह चौटाला की भैंस दूध न दें तो वे तब भी उनका ही नाम लेंगे। इनेलो प्रदेश में एक या दो सीट तक सीमित है और आने वाले समय में यह भी नजर नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री संपत सिंह के आने और जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा। हुड्डा ने कहा कि पानीपत में 11 साल में कोई विकास नहीं कराया गया। पानीपत समेत प्रदेश में विकास के नाम पर घोटाला किया है।
किसान की आय नहीं खर्चा दोगुना हुआ
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का दाव किया जा रहा था। किसान की आय की बजाय लागत दोगुना कर दी गई है। किसानों को एमएसपी तक नहीं मिल पा रहा है। गन्ने के रेट मात्र 15 रुपये बढ़ाए गए हैं। किसान को एक कट्टा खाद का लेने के लिए अपराधी की तरह मुहर लगाई जाती है। उन्होंने प्रदेश में धान खरीद में एक हजार करोड़ का घोटाला करने के आरोप लगाए और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।