Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Changing weather in Panipat has led to a surge in patients with viral fever, cough and cold in hospitals
{"_id":"690c827dd60a4593700fc60d","slug":"video-changing-weather-in-panipat-has-led-to-a-surge-in-patients-with-viral-fever-cough-and-cold-in-hospitals-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में बदलते मौसम से अस्पताल में वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में बदलते मौसम से अस्पताल में वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज
जिला नागरिक अस्पताल में बदलते मौसम से वायरल बुखार, खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ने लगे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। अस्पताल में फिजिशियन के पास वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, उल्टी-दस्त के मरीजों की ओपीडी 500 से ज्यादा रहने लगी है।
वहीं बुधवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में ओपीडी बंद रहने से वीरवार को मरीजों की भीड़ ज्यादा रही। वीरवार को ओपीडी दो हजार से ज्यादा रही। लोगों को पर्याप्त बैंच न होने से फर्श पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ा।
सुबह व शाम के समय ठंड बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बुधवार को ओपीडी बंद होने से वीरवार को ओपीडी दो हजार से ज्यादा रही। अस्पताल में नेत्र जांच, सांस संबंधी बीमारियों के, ईएनटी ( आंख, कान और गला ) के साथ वायरल बुखार व खांसी-जुकाम, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं।
फिजिशियन कक्ष के बाहर सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मरीजों की लाइन लगी रही। लोगों को दवा लेने दो-दो घंटे का समय लग रहा है। बिंझौल निवासी सुमन ने बताया कि वह अपने बेटे को बुखार के लिए दवा दिलाने के लिए सुबह अस्पताल में नौ बजे पहुंच चुकी थी लेकिन भीड़ होने से उसे पंजीकरण करवाने, चिकित्सक को दिखाने में और दवा लेने में दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान उसे चिकित्सक को दिखाने के लिए फर्श पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ा।
मौसम बदलाव से जिला नागरिक अस्पताल में मरीज बढ़ने लगे हैं। अस्पताल में मरीजों को समय पर इलाज व दवा दी जा रही हैं। अस्पताल में बैंच की सुविधा है। वीरवार को भीड़ ज्यादा रही। चिकित्सक लोगों को दवा के साथ स्वस्थ रहने के लिए जागरूक भी कर रह हैं। -डॉ. श्यामलाल, एमएस पानीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।