{"_id":"658d0ba956bcdc7d1c0d022a","slug":"father-killed-his-daughter-by-shooting-six-bullets-from-his-licensed-revolver-in-panipat-2023-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Murder: दसवीं से आगे पढ़ाई से इनकार करने पर बेटी का कत्ल, थाने पहुंचकर बोला- खुद को भी मारनी थी गोली, लेकिन...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder: दसवीं से आगे पढ़ाई से इनकार करने पर बेटी का कत्ल, थाने पहुंचकर बोला- खुद को भी मारनी थी गोली, लेकिन...
अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 28 Dec 2023 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के पानीपत से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से छह गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी। बेटी ने दसवीं से आगे पढ़ाई से इनकार कर दिया था। इसको लेकर बाप-बेटी के बीच बहस हो गई, इस पर पिता ने आपा खो दिया और बेटी की जान ले ली।

आरोपी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत के समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में पिता ने 16 वर्षीय बेटी की लाइसेंसी रिवाल्वर से छह गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी दसवीं से आगे पढ़ाई करने से मना कर रही थी और इसी बात पर पिता से उसकी बहस हो गई। हत्या का कारण ऑनर किलिंग बताया जा रहा है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।
पिता हत्या के कुछ घंटे बाद समालखा थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बेटी की हत्या की जानकारी दी और बताया कि वह खुद को भी गोली मारना चाहता था, लेकिन रिवाल्वर में गोली नहीं बची। वारदात बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। भावना (16) को उसके पिता अनिल ने रसोई के पास लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी।
वह जान बचाने के लिए जब भागने लगी तो गेट के नजदीक पहुंचने पर पिता ने रिवाल्वर में बची गोलियां भी बेटी पर दाग दीं। गोली की आवाज सुन परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। वे भावना को जीटी रोड सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
समालखा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ कुछ नमूने एकत्रित किए। पट्टी कल्याणा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई अनिल खेतीबाड़ी के साथ प्रॉपर्टी का भी काम करता है। उसकी लड़की भावना 10वीं पास है।

Trending Videos
पिता हत्या के कुछ घंटे बाद समालखा थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बेटी की हत्या की जानकारी दी और बताया कि वह खुद को भी गोली मारना चाहता था, लेकिन रिवाल्वर में गोली नहीं बची। वारदात बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। भावना (16) को उसके पिता अनिल ने रसोई के पास लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह जान बचाने के लिए जब भागने लगी तो गेट के नजदीक पहुंचने पर पिता ने रिवाल्वर में बची गोलियां भी बेटी पर दाग दीं। गोली की आवाज सुन परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। वे भावना को जीटी रोड सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
समालखा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ कुछ नमूने एकत्रित किए। पट्टी कल्याणा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई अनिल खेतीबाड़ी के साथ प्रॉपर्टी का भी काम करता है। उसकी लड़की भावना 10वीं पास है।
अनिल बेटी को आगे पढ़ाना चाहता था, लेकिन उसने पढ़ने से मना कर दिया। इसी बात पर बेटी और पिता में बहस हो गई। उसने दोनों को समझाकर शांत भी करा दिया था मगर थोड़ी देर बाद फिर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद तैश में आकर अनिल ने लाइसेंसी रिवाल्वर से भावना पर गोलियां दाग दीं।
इस घटना के बाद पिता ने थाने में आत्म समर्पण करते हुए बताया कि वह अपनी बेटी को बहुत पढ़ाना चाहता था, लेकिन वह उसकी बात नहीं मान रही थी। इससे वह काफी आहत था। वह भावना की हत्या कर खुद को भी गोली मारना चाहता था। उसने इसका प्रयास भी किया, लेकिन रिवाल्वर में गोली नहीं बची थी।
इस मामले में सीन ऑफ क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके पर मुआयना कर सैंपल एकत्रित किए हैं। पिता ने जो बयान पुलिस के समक्ष दिए हैं, उस बाबत जांच की जा रही है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। -फूलकुमार, थाना प्रभारी, समालखा पुलिस।