{"_id":"6746889e4171e34f4d05ca23","slug":"fire-broke-out-in-factory-located-on-kabadi-road-in-panipat-2024-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: कबाड़ी रोड स्थित फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल राख, मशीनरी और ट्रैक्टर भी जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: कबाड़ी रोड स्थित फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल राख, मशीनरी और ट्रैक्टर भी जला
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 27 Nov 2024 08:19 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।

पानीपत में फैक्टरी में लगी आग
- फोटो : संवाद
विस्तार
पानीपत के कबाड़ी रोड स्थित एक फैक्टरी कृष्णा इंटरप्राइजेज में मंगलवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। इस घटना में फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं फैक्टरी में तैयार कच्चा-पक्का माल, मशीनरी और ट्रैक्टर भी जल गया।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह तक पानी की बौछार की। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी आग कहीं-कहीं सुलग रही है।
विशेष बात यह है कि इस बार फैक्टरी कबाड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर की कृष्णा इंटरप्राइजेज में लगी। जबकि पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।
विज्ञापन

Trending Videos
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह तक पानी की बौछार की। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी आग कहीं-कहीं सुलग रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष बात यह है कि इस बार फैक्टरी कबाड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर की कृष्णा इंटरप्राइजेज में लगी। जबकि पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।