{"_id":"697bc3658c22c7e335079a3c","slug":"four-bangladeshis-released-from-jail-after-serving-two-years-and-15-days-sentence-will-now-be-sent-back-panipat-news-c-244-1-pnp1012-151347-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दो साल 15 दिन सजा पूरी कर जेल से बाहर आए चार बांग्लादेशी, अब भेजे जाएंगे वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दो साल 15 दिन सजा पूरी कर जेल से बाहर आए चार बांग्लादेशी, अब भेजे जाएंगे वापस
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। चार बांग्लादेशियों को सजा पूरी होने के बाद अब डिपोर्ट किया जाएगा। इनको अवैध रूप से पानीपत में रहने के आरोप में दो साल 15 दिन की सजा सुनाई थी। ये चारों सजा पूरी होने के बाद बुधवार को जेल से बाहर आए हैं। पुलिस ने इनको बाहर आते ही हिरासत में ले लिया। चारों वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा, इसके लिए पुलिस ने डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने 15 जनवरी 2024 को सूचना मिली कि जाटल रोड पर अवैध रूप बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों अली, अख्तरूल, सलीम, जबर निवासी जिला रंगपुर बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले थे। आरोपी काफी समय से पानीपत में अवैध रूप से रहकर फैक्टरियों में काम कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में विदेशी अधिनियम की धारा 13, 14 व 14-सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत से आरोपियों को दो साल 15 दिन की सजा सुनाई थी। इसके बाद से ही आरोपी पानीपत जेल में सजा काट रहे थे। 25 जनवरी को सभी की सजा पूरी हो गई। जिस कारण वह अब जेल से बाहर आ गए हैं, जैसे ही वह जेल से बाहर आए तो पानीपत पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन में रखा। जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जल्द ही उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
50 से अधिक बांग्लादेशियों को भेजा जा चुका है वापस
पानीपत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2025 में पुलिस को काफी सफलता मिली। पुलिस ने 50 से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ कर वापस भेजा। इसके साथ ही कुछ अन्य संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच चल रही है।
फैक्टरियों के आसपास की कॉलोनी में रहते हैं घुसपैठिए
पानीपत में बड़ी संख्या प्रवासी श्रमिक रहते हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेशी घुसपैठिए भी बड़ी संख्या में पानीपत में रहते हैं। ज्यादा लोग फैक्टरियों के आसपास की मलिन बस्तियों में रहते हैं।
चार बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
-सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय।
Trending Videos
थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने 15 जनवरी 2024 को सूचना मिली कि जाटल रोड पर अवैध रूप बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों अली, अख्तरूल, सलीम, जबर निवासी जिला रंगपुर बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले थे। आरोपी काफी समय से पानीपत में अवैध रूप से रहकर फैक्टरियों में काम कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में विदेशी अधिनियम की धारा 13, 14 व 14-सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत से आरोपियों को दो साल 15 दिन की सजा सुनाई थी। इसके बाद से ही आरोपी पानीपत जेल में सजा काट रहे थे। 25 जनवरी को सभी की सजा पूरी हो गई। जिस कारण वह अब जेल से बाहर आ गए हैं, जैसे ही वह जेल से बाहर आए तो पानीपत पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन में रखा। जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जल्द ही उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 से अधिक बांग्लादेशियों को भेजा जा चुका है वापस
पानीपत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2025 में पुलिस को काफी सफलता मिली। पुलिस ने 50 से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ कर वापस भेजा। इसके साथ ही कुछ अन्य संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच चल रही है।
फैक्टरियों के आसपास की कॉलोनी में रहते हैं घुसपैठिए
पानीपत में बड़ी संख्या प्रवासी श्रमिक रहते हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं। इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेशी घुसपैठिए भी बड़ी संख्या में पानीपत में रहते हैं। ज्यादा लोग फैक्टरियों के आसपास की मलिन बस्तियों में रहते हैं।
चार बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
-सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय।