{"_id":"697d153b6f9aaea05b0f1922","slug":"haryana-won-the-silver-medal-in-the-8th-national-master-kabaddi-championship-panipat-news-c-244-1-pnp1006-151409-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: आठवीं नेशनल मास्टर कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: आठवीं नेशनल मास्टर कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता रजत पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
ट्रॉफी के साथ हरियाणा की टीम। संवाद
- फोटो : samba news
विज्ञापन
पानीपत। आठवीं नेशनल मास्टर कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 27 से 30 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे के चिंचवाड़ा गांव में आयोजित की गई थी। हरियाणा की टीम कप्तान पानीपत के राजाखेड़ी गांव के राजेश मलिक की अगुवाई में शामिल हुई थी। कप्तान और पूरी टीम के बेहतर प्रयास से टीम ने रजत पदक हासिल किया है। टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 36-32 अंकों से हराकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है, साथ ही टीम ने अंडर-40 नेशनल प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया है।
हरियाणा टीम के कप्तान राजेश मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के चिंचवाड़ा गांव में आठवीं नेशनल मास्टर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें टीम ने अंडर-30 और अंडर-40 आयु वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता को लेकर टीम द्वारा पिछले काफी समय से अभ्यास किया जा रहा था। इसी के फलस्वरूप टीम ने पदक हासिल किया है। टीम में एनआईएस कोच युद्धवीर मलिक, सोमदत्त शर्मा, बिजेंद्र मलिक, अंकुश मलिक, प्रदीप मलिक और विरेंद्र मलिक शामिल रहे।
Trending Videos
हरियाणा टीम के कप्तान राजेश मलिक ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के चिंचवाड़ा गांव में आठवीं नेशनल मास्टर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें टीम ने अंडर-30 और अंडर-40 आयु वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता को लेकर टीम द्वारा पिछले काफी समय से अभ्यास किया जा रहा था। इसी के फलस्वरूप टीम ने पदक हासिल किया है। टीम में एनआईएस कोच युद्धवीर मलिक, सोमदत्त शर्मा, बिजेंद्र मलिक, अंकुश मलिक, प्रदीप मलिक और विरेंद्र मलिक शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रॉफी के साथ हरियाणा की टीम। संवाद- फोटो : samba news
