{"_id":"697d156f704e730f11001c0c","slug":"two-more-accused-arrested-for-murderous-assault-panipat-news-c-244-1-pnp1006-151418-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जानलेवा हमला करने के दो और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जानलेवा हमला करने के दो और आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
इसराना। सीआईए वन पुलिस टीम ने अहर गांव से पानीपत रोड पर बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के और दो आरोपियों को वीरवार शाम को इसराना अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के नाहरी गांव के अंकित व दिल्ली के कुतबगढ़ के प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके छह साथी आरोपियों सोनीपत के नैन ततारपुर गांव निवासी विनोद व कृष्ण और अहर निवासी राजेश उर्फ बबलू, अनिल, प्रवीन व आनंद के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। मामले में पहले पांच आरोपियों अनिल, प्रवीन, आनंद, विनोद व कृष्ण को गिरफ्तार किया था और आरोपी राजेश उर्फ बबलू को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश उर्फ बबलू मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक क्रेटा कार व डंडे बरामद कर पांचों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
यह है मामला :
अहर गांव निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने वर्ष 2018 में गांव निवासी बबूल व अन्य के खिलाफ थाना मतलौडा में मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बबलू व फोर्ड उसके घर के सामने बनी बिजली की दुकान पर बैठते थे। इन्होंने सात अक्तूबर की रात अनिल के घर पर बैठकर एक बैठक की। आठ अक्तूबर को उसको प्राथमिकी के संबंध में वकील ने कोर्ट में बुलाया था। वह सुबह घर से बाइक पर पानीपत के लिए निकला था। करीब नौ बजे पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से आई सफेद रंग की कार ने उसकी बाइक को साइड मारकर गिरा दिया और वह बाइक के नीचे दब गया। कार से चार से पांच लड़के डंडे व रॉड से लैस होकर उतरे और उस पर हमला कर दिया। आरोपी हमला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।
Trending Videos
इसराना। सीआईए वन पुलिस टीम ने अहर गांव से पानीपत रोड पर बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के और दो आरोपियों को वीरवार शाम को इसराना अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के नाहरी गांव के अंकित व दिल्ली के कुतबगढ़ के प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके छह साथी आरोपियों सोनीपत के नैन ततारपुर गांव निवासी विनोद व कृष्ण और अहर निवासी राजेश उर्फ बबलू, अनिल, प्रवीन व आनंद के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। मामले में पहले पांच आरोपियों अनिल, प्रवीन, आनंद, विनोद व कृष्ण को गिरफ्तार किया था और आरोपी राजेश उर्फ बबलू को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश उर्फ बबलू मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक क्रेटा कार व डंडे बरामद कर पांचों आरोपियों को जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है मामला :
अहर गांव निवासी सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने वर्ष 2018 में गांव निवासी बबूल व अन्य के खिलाफ थाना मतलौडा में मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बबलू व फोर्ड उसके घर के सामने बनी बिजली की दुकान पर बैठते थे। इन्होंने सात अक्तूबर की रात अनिल के घर पर बैठकर एक बैठक की। आठ अक्तूबर को उसको प्राथमिकी के संबंध में वकील ने कोर्ट में बुलाया था। वह सुबह घर से बाइक पर पानीपत के लिए निकला था। करीब नौ बजे पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से आई सफेद रंग की कार ने उसकी बाइक को साइड मारकर गिरा दिया और वह बाइक के नीचे दब गया। कार से चार से पांच लड़के डंडे व रॉड से लैस होकर उतरे और उस पर हमला कर दिया। आरोपी हमला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।
