{"_id":"697d14b419122e282d0fe2e8","slug":"the-weather-is-constantly-changing-rain-is-expected-for-the-third-time-panipat-news-c-244-1-pnp1007-151403-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: लगातार बदल रहा मौसम, तीसरी बार बारिश का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: लगातार बदल रहा मौसम, तीसरी बार बारिश का अनुमान
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
जिला सचिवालय पार्क में धूप सेकते लोग। संवाद
- फोटो : punch news
विज्ञापन
पानीपत। सर्दी में इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते में मौसम लगातार परिवर्तन आ रहा है। इस बार सर्दी में तीसरी बार बारिश का अनुमान है। माघ माह में अब तक दो बार में करीब 29 एमएम बारिश हो चुकी है। शुक्रवार को फिर से बादल छा गए। बादलों की पूरा दिन आवाजाही लगी रही, इससे ठिठुरन बनी रही। मौसम विशेषज्ञ ने सोमवार को फिर से बारिश की संभावना जताई है।
जिले में शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिन में धूप निकलने से लोगों को कोहरे से राहत मिली, इसके बाद पूरा दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इससे दिनभर ठिठुरन बनी रही। सिवाह निवासी अमित ने बताया कि एक दिन में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सुबह कोहरा फिर धूप, उसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू, दोपहर में तेज हवा चलने से धूप बेअसर रही, शाम को फिर से आसमान में हल्का कोहरा छाया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी। पूरा दिन हवा चलने से ठंड बढ़ी। इस समय की ठंड से किसानों को फायदा होगा। गेहूं व सरसों की फसल के लिए ठंड व बारिश फायदेमंद साबित होगी। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रह सकता है और सोमवार को फिर से बारिश की संभावना बनी हुई है। माघ में सोमवार को तीसरी बार बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है इसलिए किसानों को अभी फसलों में सिंचाई करने से बचना चाहिए।
दिन अधिकतम/न्यूनतम तापमान
शनिवार 19/7
रविवार 21/11
सोमवार 21/10
मंगलवार 21/10
बुधवार 22/10
वीरवार 22/10
नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में
Trending Videos
जिले में शुक्रवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिन में धूप निकलने से लोगों को कोहरे से राहत मिली, इसके बाद पूरा दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इससे दिनभर ठिठुरन बनी रही। सिवाह निवासी अमित ने बताया कि एक दिन में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सुबह कोहरा फिर धूप, उसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू, दोपहर में तेज हवा चलने से धूप बेअसर रही, शाम को फिर से आसमान में हल्का कोहरा छाया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी। पूरा दिन हवा चलने से ठंड बढ़ी। इस समय की ठंड से किसानों को फायदा होगा। गेहूं व सरसों की फसल के लिए ठंड व बारिश फायदेमंद साबित होगी। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को मौसम साफ रह सकता है और सोमवार को फिर से बारिश की संभावना बनी हुई है। माघ में सोमवार को तीसरी बार बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है इसलिए किसानों को अभी फसलों में सिंचाई करने से बचना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन अधिकतम/न्यूनतम तापमान
शनिवार 19/7
रविवार 21/11
सोमवार 21/10
मंगलवार 21/10
बुधवार 22/10
वीरवार 22/10
नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में

जिला सचिवालय पार्क में धूप सेकते लोग। संवाद- फोटो : punch news
