{"_id":"6954d0c8e143a1bbed014c5f","slug":"misdeed-with-minor-boy-in-panipat-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: किशोर के साथ कुकर्म, शिकायत करने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग; 50 प्रतिशत झुलसा पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: किशोर के साथ कुकर्म, शिकायत करने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग; 50 प्रतिशत झुलसा पीड़ित
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
17 वर्षीय किशोर के साथ गांव के ही दो सगे भाइयों ने कुकर्म किया। किशोर ने अपने घर पर शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपियों ने किशोर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
Teenager, crime, child demo
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
थाना सनौली क्षेत्र के एक गांव के 17 वर्षीय किशोर के साथ गांव के ही दो सगे भाइयों ने कुकर्म किया। किशोर ने अपने घर पर शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपियों ने सोमवार की रात करीब आठ बजे किशोर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। किशोर के चिल्लाने पर दोनों आरोपी भाग गए। परिजनों ने किशोर को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Trending Videos
50 प्रतिशत तक झुलसा किशोर
वह करीब 50 प्रतिशत तक झुलसने से गंभीर हालत में है। सनौली थाना पुलिस ने अस्पताल में किशोर के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़ित किशोर के चाचा ने बताया कि वे सोमवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में थे। उसी समय उनके भतीजे के चिल्लाने की आवाज आई। वह आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि वह आग की लपटों में घिरा हुआ है। उन्होंने तुरंत कंबल और लिहाफ डालकर आग पर काबू पाया। उनके भतीजे ने बताया कि उसके साथ उसके गांव के ही जुबैर और उसके भाई आरिफ ने गलत काम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज किए किशोर के बयान
उसने दोनों की शिकायत करने की बात कही थी। वे दोनों सोमवार रात करीब आठ बजे उनके घर आए। उन्होंने गलत काम करने की बात किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। उनके भतीजे ने अपने परिजनों को पूरी बात बताने को कहा। दोनों सगे भाइयों में एक युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया और दूसरे ने माचिस से आग लगा दी। जिससे वह झुलस गया। परिजनों उसे सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आए। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। सनौली थाना पुलिस की टीम जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने पीड़ित किशोर के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।