{"_id":"695444fd0fe0d04da30d0a12","slug":"electricity-problem-increases-in-winter-consumers-are-making-rounds-of-offices-panipat-news-c-244-1-pnp1006-149741-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: सर्दी में बढ़ी बिजली की समस्या, कार्यालयों के चक्कर काट रहे उपभोक्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: सर्दी में बढ़ी बिजली की समस्या, कार्यालयों के चक्कर काट रहे उपभोक्ता
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। सर्दी में बिजली की समस्याएं बढ़ रही है। जिस कारण उपभोक्ताओं को बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिले में हर महीने सीजेआरएफ दरबार लगने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। दरबार में आने वाली समस्याओं का भी कई महीनों तक चक्कर काटने के बाद समाधान हो पा रहे हैं। बिजली निगम में ज्यादातर समस्या बिजली बिल अधिक आना और नए कनेक्शन को लेकर उपभोक्ता आ रहे हैं। समस्या के समय पर निस्तारण नहीं होने से उपभोक्ताओं के हाथ केवल निराशा लग रही है। जिससे उनकी समस्या ज्याें की त्यों बनी है। समस्याओं के समाधान के लिए बिजली निगम अधिकारियों द्वारा टीम गठित की गई है। जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी न हो लेकिन इसके बाद भी लोगों की समस्या के समाधान नहीं हो पा रहे हैं। लोग शिकायत को लेकर कई बार बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। घोषित कटों के साथ ही अघोषित कट भी बढ़ गए है।
आठ मरला कॉलोनी निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उनके घर का पिछले कई सालों से पांच सौ से एक हजार रुपये से अधिक बिजली बिल नहीं आया है लेकिन बिजली निगम द्वारा उनके घर पर 20 हजार रुपये का बिजली बिल भेजा गया है। जिसको लेकर वह कई बार बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बिजली अधिकारियों से जल्द समाधान कराने की गुहार लगाई है।
संजय कॉलोनी निवासी राजेश ने बताया कि उनके घर में पहले उनके पिता के नाम से बिजली कनेक्शन था। उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अपने नाम बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बिजली कनेक्शन को लेकर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।
वर्जन :
बिजली निगम कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच रहे उपभोक्ताओं की शिकायत समय पर समाधान किया जा रहा है। जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। मंगलवार को बिजली निगम कार्यालय में पहुंची शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। जिससे जल्द ही समाधान हो सके।
धर्म सुहाग अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।
Trending Videos
आठ मरला कॉलोनी निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उनके घर का पिछले कई सालों से पांच सौ से एक हजार रुपये से अधिक बिजली बिल नहीं आया है लेकिन बिजली निगम द्वारा उनके घर पर 20 हजार रुपये का बिजली बिल भेजा गया है। जिसको लेकर वह कई बार बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बिजली अधिकारियों से जल्द समाधान कराने की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय कॉलोनी निवासी राजेश ने बताया कि उनके घर में पहले उनके पिता के नाम से बिजली कनेक्शन था। उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अपने नाम बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बिजली कनेक्शन को लेकर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।
वर्जन :
बिजली निगम कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच रहे उपभोक्ताओं की शिकायत समय पर समाधान किया जा रहा है। जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। मंगलवार को बिजली निगम कार्यालय में पहुंची शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। जिससे जल्द ही समाधान हो सके।
धर्म सुहाग अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।