{"_id":"695444d88ec6c9b79f0c9e0b","slug":"jammu-girl-molested-in-jhelum-express-in-panipat-fir-lodged-against-tte-panipat-news-c-244-1-pnp1011-149751-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू के ध्यानार्थ : झेलम एक्सप्रेस में जम्मू की युवती के साथ पानीपत में छेड़छाड़, टीटीई पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू के ध्यानार्थ : झेलम एक्सप्रेस में जम्मू की युवती के साथ पानीपत में छेड़छाड़, टीटीई पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। जम्मू की एक युवती के साथ झेलम एक्सप्रेस (11077) में पानीपत के समालखा में छेड़छाड़ की गई। युवती उस समय अपनी बहन समेत नौ सहेलियों के साथ वृंदावन से वापस लौट रही थी। युवती ने रेलवे के ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। जीआरपी थाना पानीपत ने अंबाला जीआरपी से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर टीटीई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जीआरपी ने टीटीई से पूछताछ की है। वहीं युवती से भी संपर्क किया है।
जम्मू के एक कॉलोनी निवासी एक युवती ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन समेत नौ सहेलियों के साथ वृंदावन घूमने गई थी। वह दिल्ली से जम्मू जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में सोमवार रात को सवार हुई थी। उनके पास सामान्य टिकट थे। वे सामान्य में भीड़ अधिक होने पर एसी कोच में सवार हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पानीपत के समालखा के पास टीटीई विनोद उनके पास आया और उनके टिकट की जांच की। उनको सामान्य टिकट पर एसी कोच में सफर करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने जुर्माना की रसीद नहीं दी और उनके टिकट भी अपने पास रख लिए गए।
वह टीटीई के बुलाने पर अपनी बहन के साथ बी-2 कोच में गई। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने पीछे से उनका हाथ पकड़ लिया। वह विरोध में चिल्लाई और उनकी बहन ने अपने तरफ खींचा। इस दौरान झपटा-झपटी भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने ताली बजाकर बोला आइए मेम आइए। दोनों बहने वहां से वापस जाने लगीं। टीटीई ने दो केबिन तक उनका पीछा किया। मामला ज्यादा बढ़ने पर टीटीई ने ट्रेन में ही अपनी गलती भी मानी। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबाला जीआरपी थाना में टीटीई के खिलाफ शिकायत दी। उस समय टीटीई उनकी तरफ हंस रहा था। अंबाला जीआरपी ने मामला पानीपत के समालखा क्षेत्र का होने पर जीरो एफआईआर दर्ज की और पानीपत जीआरपी थाना को मंगलवार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया। जीआरपी ने इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी टीटीई से पूछताछ की।
बॉक्स
टीटीई ने आरोप निराधार बताए
आरोपी टीटीई विनोद ने जीआरपी को दर्ज बयान में युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि बी-4 कोच टिकट जांच के लिए गए थे। नौ युवतियों के पास टिकट नहीं थे। उनको टिकट बनवाने के लिए बोला तो उन्होंने टिकट लेने से मना कर दिया। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। बेटिकट युवतियों की वजह से रात के समय बाकी यात्री भी परेशान हो रहे थे। युवती ने टिकट न होने पर अपने बचाव में इस तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया हैं। उन्होंने यात्रियों द्वारा किए हंगामे की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दे दी थी।
वर्जन :
जम्मू की एक युवती झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई पर छेड़छाड़ करने के आरोप में शिकायत दी है। इसमें अंबाला जीआरपी की जीरो एफआईआर के आधार पर टीटीई विनोद के खिलाफ बीएनएस की धाना 75-2 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। टीटीई ने पूछताछ में आरोप झूठे बताए हैं। टीटीई ने हंगामे की सूचना देने की बात कही है। युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
चंदन सिंह, प्रभारी, जीआरपी थाना, पानीपत।
Trending Videos
जम्मू के एक कॉलोनी निवासी एक युवती ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन समेत नौ सहेलियों के साथ वृंदावन घूमने गई थी। वह दिल्ली से जम्मू जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस में सोमवार रात को सवार हुई थी। उनके पास सामान्य टिकट थे। वे सामान्य में भीड़ अधिक होने पर एसी कोच में सवार हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पानीपत के समालखा के पास टीटीई विनोद उनके पास आया और उनके टिकट की जांच की। उनको सामान्य टिकट पर एसी कोच में सफर करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने जुर्माना की रसीद नहीं दी और उनके टिकट भी अपने पास रख लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह टीटीई के बुलाने पर अपनी बहन के साथ बी-2 कोच में गई। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने पीछे से उनका हाथ पकड़ लिया। वह विरोध में चिल्लाई और उनकी बहन ने अपने तरफ खींचा। इस दौरान झपटा-झपटी भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीई ने ताली बजाकर बोला आइए मेम आइए। दोनों बहने वहां से वापस जाने लगीं। टीटीई ने दो केबिन तक उनका पीछा किया। मामला ज्यादा बढ़ने पर टीटीई ने ट्रेन में ही अपनी गलती भी मानी। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबाला जीआरपी थाना में टीटीई के खिलाफ शिकायत दी। उस समय टीटीई उनकी तरफ हंस रहा था। अंबाला जीआरपी ने मामला पानीपत के समालखा क्षेत्र का होने पर जीरो एफआईआर दर्ज की और पानीपत जीआरपी थाना को मंगलवार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया। जीआरपी ने इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी टीटीई से पूछताछ की।
बॉक्स
टीटीई ने आरोप निराधार बताए
आरोपी टीटीई विनोद ने जीआरपी को दर्ज बयान में युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि बी-4 कोच टिकट जांच के लिए गए थे। नौ युवतियों के पास टिकट नहीं थे। उनको टिकट बनवाने के लिए बोला तो उन्होंने टिकट लेने से मना कर दिया। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। बेटिकट युवतियों की वजह से रात के समय बाकी यात्री भी परेशान हो रहे थे। युवती ने टिकट न होने पर अपने बचाव में इस तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया हैं। उन्होंने यात्रियों द्वारा किए हंगामे की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दे दी थी।
वर्जन :
जम्मू की एक युवती झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई पर छेड़छाड़ करने के आरोप में शिकायत दी है। इसमें अंबाला जीआरपी की जीरो एफआईआर के आधार पर टीटीई विनोद के खिलाफ बीएनएस की धाना 75-2 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। टीटीई ने पूछताछ में आरोप झूठे बताए हैं। टीटीई ने हंगामे की सूचना देने की बात कही है। युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
चंदन सिंह, प्रभारी, जीआरपी थाना, पानीपत।