{"_id":"695444bf52c9585e7f0b99c0","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-textile-factory-warehouse-45-workers-escaped-panipat-news-c-244-1-pnp1012-149760-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टेक्सटाइल फैक्टरी के गोदाम में लगी भीषण आग, 45 कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टेक्सटाइल फैक्टरी के गोदाम में लगी भीषण आग, 45 कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। पसीना खुर्द रोड पर सोमवार आधी रात को सचदेवा टेक्सटाइल फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई। कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में लिया। जिससे करीब 45 कर्मचारियों ने फैक्टरी से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से फैक्टरी की मशीनें, गोदाम में रखा कच्चा और तैयार माल खाक हो गया। अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मॉडल टाउन निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी पसीना खुर्द रोड पर सचदेवा टेक्सटाइल के नाम से फैक्टरी है। सोमवार रात को करीब 12 बजे फैक्टरी में करीब 45 कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी समय गोदाम से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। कर्मचारियों ने फैक्टरी में रखे उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भीषण होती चली गई और पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कर्मचारी फैक्टरी से बाहर आ गए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की चार टीमों ने आग करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, फैक्टरी के मालिक ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है। फैक्टरी की आग से मशीनें, गोदाम में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया है। अभी फैक्टरी में हुए नुकसान आंकलन किया जा रहा है।
-- -- -- -
फैक्टरियों में आग लगने के तेजी से बढ़े मामले
औद्योगिक नगरी पानीपत में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। लापरवाही और मानकों की अनदेखी आग लगने का सबसे बड़ा कारण बन रही है। पिछले तीन माह में ही जिले में आग लगने की 224 घटनाएं हुई। जिसमें 50 फीसदी घटनाएं फैक्टरियों और गोदामों में हुई हैं।
-- -- तीन बड़ी घटनाएं
नौ नवंबर को जाटल रोड पर न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी में फैक्टरी में लगी आग। एक महिला की हुई मौत।
-नौ नवंबर को ही बरसत रोड पर तीन गोदामों में लगी आग। तीनों पूरी तरह से हुए थे खाक
-19 नवंबर को सेक्टर-29 स्थित दो फैक्टरियों में लगी आग।
-- -
-- वर्जन
सोमवार रात को 12 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
-गुरमेल सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी।
Trending Videos
मॉडल टाउन निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी पसीना खुर्द रोड पर सचदेवा टेक्सटाइल के नाम से फैक्टरी है। सोमवार रात को करीब 12 बजे फैक्टरी में करीब 45 कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी समय गोदाम से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। कर्मचारियों ने फैक्टरी में रखे उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भीषण होती चली गई और पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कर्मचारी फैक्टरी से बाहर आ गए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की चार टीमों ने आग करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, फैक्टरी के मालिक ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है। फैक्टरी की आग से मशीनें, गोदाम में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया है। अभी फैक्टरी में हुए नुकसान आंकलन किया जा रहा है।
फैक्टरियों में आग लगने के तेजी से बढ़े मामले
औद्योगिक नगरी पानीपत में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। लापरवाही और मानकों की अनदेखी आग लगने का सबसे बड़ा कारण बन रही है। पिछले तीन माह में ही जिले में आग लगने की 224 घटनाएं हुई। जिसमें 50 फीसदी घटनाएं फैक्टरियों और गोदामों में हुई हैं।
नौ नवंबर को जाटल रोड पर न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी में फैक्टरी में लगी आग। एक महिला की हुई मौत।
-नौ नवंबर को ही बरसत रोड पर तीन गोदामों में लगी आग। तीनों पूरी तरह से हुए थे खाक
-19 नवंबर को सेक्टर-29 स्थित दो फैक्टरियों में लगी आग।
सोमवार रात को 12 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
-गुरमेल सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी।