{"_id":"65320c1632ddcab6f4066a3d","slug":"mother-love-put-to-shame-during-navratri-in-panipat-two-day-old-newborn-found-wrapped-in-cloth-in-temple-2023-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: नवरात्र में मां की ममता हुई शर्मसार, मंदिर में कपड़े में लिपटी मिली दो दिन की नवजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: नवरात्र में मां की ममता हुई शर्मसार, मंदिर में कपड़े में लिपटी मिली दो दिन की नवजात
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 20 Oct 2023 10:41 AM IST
सार
पानीपत के ज्योत्सना ने बताया कि वह वीरवार को रात नौ बजे मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी बीच उसे बच्ची की रोने की आवाज सुनी। उसने ढूंढा तो पास में ही हनुमान की मूर्ति के चरणों में कपड़े में नवजात बच्ची थी।
विज्ञापन
नवजात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश भर में जहां शारदीय नवरात्र में माता रानी की पूजा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पानीपत में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई हैं। मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में दो दिन की बच्ची कपड़े में लिपटी हुई हनुमान के चरणों में मिली है। स्थानीय लोगो ने बच्ची को देख पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची औऱ बच्ची को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची फिलहाल स्वस्थ है।
Trending Videos
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
मॉडल टाउन की रहने वाली ज्योत्सना ने बताया कि वह वीरवार को रात नौ बजे मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी बीच उसे बच्ची की रोने की आवाज सुनी। उसने ढूंढा तो पास में ही हनुमान की मूर्ति के चरणों में कपड़े में नवजात बच्ची थी। जिस बच्ची को उसने उठाया औऱ उसे दूध पिलाया। उसके बाद उन्होंने मामले की सूचना उसने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बच्ची का स्वास्थ्य की जांच की जो पूरी तरह स्वस्थ मिली। बच्ची फिलहाल 1 से 2 दिन की बताई जा रही है। पुलिस बच्ची को फेंक कर जाने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस वहां के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक महीने में दूसरा मामला
बच्चों को लावारिस हालत में छोड़ने का यह पानीपत में एक महीने में दूसरा मामला है। इससे पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह में नागरिक अस्पताल में भी एक किशोरी ने नवजात को शौचालय में लावारिस छोड़ दिया था बाद में पुलिस ने उसे किशोरी और उसकी मां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। उस बच्चे का भी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस को मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना मिली थी। टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। बच्ची को नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। मंदिर की सीसीटीवी फुटेज निकली जा रही हैं। जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -रेखा, प्रभारी थाना मॉडल टाउन।