सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   One lakh 61 thousand students took examination of road safety rules at school and college level in Panipat

Panipat: स्कूल और कॉलेज स्तर पर एक लाख 61 हजार विद्यार्थियों ने दी सड़क सुरक्षा नियमों की परीक्षा

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 13 Oct 2023 02:48 PM IST
सार

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर सिंह खर्ब ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष स्कूल/कॉलेज स्तर पर आयोजित करवाई जाने वाली ट्रैफिक क्वीज कंपीटिशन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ट्रैफिक नियमों के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना व इनके प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना हैं।

विज्ञापन
One lakh 61 thousand students took examination of road safety rules at school and college level in Panipat
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पानीपत में जिला यातायात पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला में स्कूल वी कॉलेज स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला के 647 स्कूल व 21 कॉलेजों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया। जिसमें एक लाख 61 हजार विद्यार्थी उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए।

Trending Videos


परीक्षा का आयोजन चार लेवल पर करवाया गया। प्रथम लेवल में कक्षा तीसरी से पांचवी, दूसरे लेवल में कक्षा छठी से आठवीं, तीसरे लेवल में कक्षा नौवी से बाहरवीं और चौथे लेवल में कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में यातायात से संबंधित लेवल एक में 20, दूसरे में 25 व तीसरे व चौथे लेवल में 30 प्रशन शामिल किए गए थे। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता को लेकर सभी विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर सिंह खर्ब ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष स्कूल/कॉलेज स्तर पर आयोजित करवाई जाने वाली ट्रैफिक क्वीज कंपीटिशन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ट्रैफिक नियमों के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना व इनके प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना हैं। उन्होंने कहा की हमारे देश, प्रदेश मे प्रतिदिन सड़क हादसों मे बढ़ोतरी हो रही है। इन हादसों मे काफी लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है वही हादसों मे सबसे ज्यादा 16 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा की सख्या होती है। इसलिए युवा वर्ग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होगा तो इन हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

ट्रैफिक बाबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकाश ने बताया कि स्कूल, कॉलेज स्तर पर आयोजित की गई उक्त परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी खंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेंगे। खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 अक्तूबर को करवाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed