सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Panipat police caught bribe taker red handed, demand lakh from victim in SC ST Act case in name of settlement

Panipat: पुलिस ने रिश्वतखोर को रंगे हाथ पकड़ा, एससी एसटी एक्ट केस में पीड़ित से समझौते के नाम पर मांगे एक लाख

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 08 Nov 2023 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस को दी शिकायत में नोहरा गांव निवासी कमल कुमार ने बताया कि वह सरकारी विभाग में कार्यरत है। शक्ति नगर निवासी अमित रंगा ने उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमें में फैसला करने व शपथ पत्र देने बारे आरोपी ने ढाई लाख रुपये मांगे।

Panipat police caught bribe taker red handed, demand lakh from victim in SC ST Act case in name of settlement
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकारी कर्मचारी से एससी एसटी एक्ट में समझौते के नाम पर एक लाख रुपये लेते आरोपी को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी इस मामले में समझौते व शपथपत्र देने के नाम पर ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा था। जिनमें से एक लाख रुपये आरोपी पहले ले चुका था। दोबारा एक लाख रुपये मांगे तो पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पूरे मामले का जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos


पुलिस को दी शिकायत में नोहरा गांव निवासी कमल कुमार ने बताया कि वह सरकारी विभाग में कार्यरत है। शक्ति नगर निवासी अमित रंगा ने उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमें में फैसला करने व शपथ पत्र देने बारे आरोपी ने ढाई लाख रुपये मांगे। उसने पांच नवंबर को एक लाख रुपये दे दिए। जिसकी उसने मोबाइल में वीडियो भी बनाई थी। आरोपी अब दोबारा उससे एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। सात नवंबर को एक लाख रुपये मॉडल टाउन में देना तय हुआ। उसने मामले की शिकायत पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला कल्याण अधिकारी जयपाल हुड्डा को नियुक्त कराया। उसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को मॉडल टाउन में एक लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस तरह बिछाया गया जाल
पीड़ित कमल ने एक लाख रुपये में 50-50 हजार की 500-500 के नोटों की दो गड्डी तैयार की। दोनों गड्डियों में से एक-एक नोट पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने हस्ताक्षर कर पीड़ित कमल कुमार को दिया।  दोनों नोट के नंबर 1KH084177 व 1SS460746 है। पीड़ित कमल के साथ पुलिस हाली पार्क के पास पहुंची। पीड़ित की फॉर्च्यूनर गाड़ी को वहीं पर खड़ा किया गया। पीड़ित कमल को बताया कि जब आरोपी उससे पैसे ले ले तो वह गाड़ी की पार्किंग लाइट जलाकर इशारा करे। कुछ देर बाद आरोपी अमित आया और गाड़ी में बैठकर उसने रुपये लिए। कमल ने लाइट जलाकर इशारा किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक लाख रुपये बरामद किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed