{"_id":"697bc2f478a5880e4f06b525","slug":"the-buried-railway-line-will-be-removed-from-the-old-sugar-mill-and-the-soil-extracted-from-it-will-be-taken-to-the-new-mill-panipat-news-c-244-1-pnp1001-151355-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: पुराना चीनी मिल से हटाई जाएगी नीचे दबी रेल लाइन, इससे निकली मिट्टी को नई मिल में ले जाया जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: पुराना चीनी मिल से हटाई जाएगी नीचे दबी रेल लाइन, इससे निकली मिट्टी को नई मिल में ले जाया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
जिला सचिवालय में बैठक में चर्चा करते उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया। स्रोत : सूचना विभाग
विज्ञापन
पानीपत। गोहाना रोड पर पुरानी चीनी मिल परिसर में जमीन के नीचे दबी रेल लाइन को हटाया जाएगा, इससे निकली मिट्टी को नई चीनी मिल परिसर में ले जाया जाएगा, इसके साथ शुगर ग्रेडर के एक्साइटर की मरम्मत ओईएम के माध्यम से की जाएगी और कार शेड निर्माण किया जाएगा। यह फैसला जिला सचिवालय में वीरवार को जिला स्तरीय बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की। बैठक में इनके साथ 12 सूत्रीय एजेंडे पर विचार-विमर्श किया, इनमें मिल एवं आसवनी इकाई के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, कर्मचारियों को वर्दी भत्ता देने, पदोन्नति से जुड़े मामलों और रिक्त पदों पर भर्ती की शक्तियों को लेकर अहम प्रस्ताव शामिल रहे।
बैठक में इनके अलावा बाहरी गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद पर ड्राइनेस प्रतिशत की सीमा, पुराने व अनुपयोगी प्लांट व मशीनरी की ई-टेंडर के माध्यम से बिक्री, पुरानी मिल व आसवनी इकाई की सिविल संरचनाओं की नीलामी का फैसला लिया। मोलासिस की बिक्री से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में स्पष्ट किया कि गन्ने की ड्राइनेस की वास्तविक प्रतिशत सीमा पहले से स्वीकृत सीमा के भीतर रही है, ऐसे में इस विषय पर प्रस्ताव को स्थगित करने का फैसला लिया, इसके साथ पुरानी चीनी मिल परिसर में जमीन के नीचे दबी रेल लाइन को हटाने व निकली मिट्टी को नई चीन मिल परिसर में स्थानांतरित करने का फैसला लिया। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी प्रस्तावों पर नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन व एमडी शुगर मिल संदीप कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में इनके अलावा बाहरी गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद पर ड्राइनेस प्रतिशत की सीमा, पुराने व अनुपयोगी प्लांट व मशीनरी की ई-टेंडर के माध्यम से बिक्री, पुरानी मिल व आसवनी इकाई की सिविल संरचनाओं की नीलामी का फैसला लिया। मोलासिस की बिक्री से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में स्पष्ट किया कि गन्ने की ड्राइनेस की वास्तविक प्रतिशत सीमा पहले से स्वीकृत सीमा के भीतर रही है, ऐसे में इस विषय पर प्रस्ताव को स्थगित करने का फैसला लिया, इसके साथ पुरानी चीनी मिल परिसर में जमीन के नीचे दबी रेल लाइन को हटाने व निकली मिट्टी को नई चीन मिल परिसर में स्थानांतरित करने का फैसला लिया। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी प्रस्तावों पर नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन व एमडी शुगर मिल संदीप कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिला सचिवालय में बैठक में चर्चा करते उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया। स्रोत : सूचना विभाग