{"_id":"693b34eed5b0b6123703d04c","slug":"the-soldier-accused-the-police-of-beating-him-while-in-custody-panipat-news-c-244-1-pnp1001-148668-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: फौजी ने पुलिस पर हिरासत में रख पीटने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: फौजी ने पुलिस पर हिरासत में रख पीटने का लगाया आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। पुलिस की सीआईए यूनिट एक बार फिर सवालों में घिर गई है। अब खोजकीपुर गांव के सेना के जवान ने सीआईए में तैनात पुलिसकर्मियों पर एक घंटे अवैध हिरासत में रखकर पीटने के आरोप लगाए हैं।
आरोप हैं कि पुलिसकर्मी ने उनको कट्टे के केस में फंसा देने की धमकी दी। सैनिक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि एसपी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं पहले सीआईए-3 के तीन पुलिसकर्मियों पर दीनानाथ कॉलोनी के दीपक को अवैध रूप से हिरासत में रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।
खाेजकीपुर गांव के नवीन ने बताया कि वह भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात है। वह 20 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आया था। वह आठ दिसंबर काे मोटरसाइकिल पर दिल्ली वर्ल्ड पबिल्क स्कूल में अपने बेटे के दाखिले की जानकारी लेने जा रहा था। वह दाेपहर करीब 12 बजे समालखा बापाैली राेड पर करहंस-जाैरासी चाैक पर पहुंचा। वहां पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी खड़े थे।
जिन्हाेंने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा जबरदस्ती चाबी निकाल ली। उसने कारण पूछा ताे एक पुलिसकर्मी ने खुद काे हेड कांस्टेबल बताया और उसके साथ गाली-गलाैज शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसको थप्पड़ मारना शुरू कर दिए और काॅलर पकड़कर अपनी स्वीफ्ट कार में डाल ले गए। उन्होंने खुद को सेना का जवान होने के बारे में बताया तो फिर उसकाे पीटा। उसे कट्टे के केस फंसाने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे समालखा अनाज मंडी के पीछे एक गुप्त स्थान पर ले गए। उसे पीटना शुरू कर दिया और उससे हथियार मांगने लगे। उन्होंने किसी प्रकार हथियार नहीं होने की बात कही। उसे एक घंटे बाद छोड़ा गया।
Trending Videos
आरोप हैं कि पुलिसकर्मी ने उनको कट्टे के केस में फंसा देने की धमकी दी। सैनिक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि एसपी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं पहले सीआईए-3 के तीन पुलिसकर्मियों पर दीनानाथ कॉलोनी के दीपक को अवैध रूप से हिरासत में रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाेजकीपुर गांव के नवीन ने बताया कि वह भारतीय सेना में नायक के पद पर तैनात है। वह 20 नवंबर को छुट्टी लेकर घर आया था। वह आठ दिसंबर काे मोटरसाइकिल पर दिल्ली वर्ल्ड पबिल्क स्कूल में अपने बेटे के दाखिले की जानकारी लेने जा रहा था। वह दाेपहर करीब 12 बजे समालखा बापाैली राेड पर करहंस-जाैरासी चाैक पर पहुंचा। वहां पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी खड़े थे।
जिन्हाेंने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा जबरदस्ती चाबी निकाल ली। उसने कारण पूछा ताे एक पुलिसकर्मी ने खुद काे हेड कांस्टेबल बताया और उसके साथ गाली-गलाैज शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसको थप्पड़ मारना शुरू कर दिए और काॅलर पकड़कर अपनी स्वीफ्ट कार में डाल ले गए। उन्होंने खुद को सेना का जवान होने के बारे में बताया तो फिर उसकाे पीटा। उसे कट्टे के केस फंसाने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे समालखा अनाज मंडी के पीछे एक गुप्त स्थान पर ले गए। उसे पीटना शुरू कर दिया और उससे हथियार मांगने लगे। उन्होंने किसी प्रकार हथियार नहीं होने की बात कही। उसे एक घंटे बाद छोड़ा गया।