{"_id":"697bc2a6622a3567ba030aff","slug":"vehicles-caught-in-illegal-mining-will-not-be-released-on-superdari-panipat-news-c-244-1-pnp1001-151356-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: अवैध खनन में पकड़े वाहन को सुपरदारी पर नहीं छोड़ा जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: अवैध खनन में पकड़े वाहन को सुपरदारी पर नहीं छोड़ा जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। प्रशासन ने जिला में अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों पर सख्ती कर दी है। अब ऐसे वाहनों को सुपरदारी पर नहीं छोड़ा जाएगा, इसके साथ कानून तोड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसका फैसला वीरवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डाॅ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसमें प्रयुक्त किसी भी वाहन की सुपरदारी पर नहीं छोड़ा जाएगा, इसमें किसी लापरवाही या मिलीभगत पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस, खनन, परिवहन और अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ लगातार जांच करनी चाहिए। जिला खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि जिले में सात नवंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक 27 वाहनों को अवैध खनन में जब्त किया है। इन पर 6,59,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। अवैध उत्खनन के मामलों में 11,10,464 रुपये का जुर्माना वसूला है, इनमें सात मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन व डीएसपी यातायात सुरेश सैनी मौजूद रहे।
Trending Videos