पानीपत। पानीपत में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र विनय तायल ने प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 के परिणाम में प्रभावशाली ऑल इंडिया रैंक 75 हासिल करके संस्थान और पानीपत का नाम रोशन किया है। विनय ने बताया कि 12वीं कक्षा के दौरान ही ऑनलाइन कक्षाएं लगने के कारण एक बार तो उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन आकाश के अध्यापकों ने उन्हें कह रखा था कि कभी भी हमारी जरूरत पड़े हमें बता देना।
विनय का कहना है कि जब वह सिलेबस को पढ़ने के बाद उसे दोहराते थे और कोई दिक्कत होने पर वह अपने इंस्टीट्यूट के अध्यापकों को फोन करके पूछ लेता था। जिससे ऑनलाइन कक्षा भी आसान हो गई थी। जेईई ऑल इंडिया रैंक 75 प्राप्त करने बाद विनय तायल को आकाश इंस्टीट्यूट में बुलाया गया और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने विनय को बधाई दी है। बता दें देश भर से कुल 1,41,699 छात्र जेईई एडवांस 2021 के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 41,862 ने क्वालीफाई किया है।