{"_id":"65b25e8ccb03fbf1bb0647c6","slug":"wife-came-to-give-hashish-to-her-husband-in-panipat-jail-caught-during-search-2024-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: जेल में बंद पति को चरस देने आई पत्नी; तलाशी के दौरान पकड़ी गई, सोनीपत के असदपुर गांव का है बंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: जेल में बंद पति को चरस देने आई पत्नी; तलाशी के दौरान पकड़ी गई, सोनीपत के असदपुर गांव का है बंदी
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 25 Jan 2024 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी सुतबंती बुधवार को पति सन्नी से मुलाकात के लिए जेल में आई थी। वो पति सन्नी को कपड़ों से भरा बैग दे रही थी। यहां जेल वार्डनों ने बैग की तलाशी ली तो यहां बैग की तनी पर अतिरिक्त सिलाई लगी दिखाई दी। इस सिलाई को उधेड़ा गया तो तनी में चरस मिली।

पानीपत जिला जेल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत के सिवाह जेल में बंद पति से मिलने गई पत्नी को जेल वार्डन ने चरस के साथ पकड़ा है। महिला पति को जेल में सामान देने के लिए आई थी। उसने बैग की तनी में चरस को छुपाया था। जेल वार्डन ने इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दी। उप जेल अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला से पूछताछ की। इस मामले की शिकायत सेक्टर 29 पुलिस थाना को दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी दंपती पर केस दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

Trending Videos
सोनीपत के असदपुर गांव का सन्नी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 27 दिसंबर, 2023 से सिवाह जेल में बंद है। उसको चांदनी बाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब से वो जेल में बंद है। उसकी पत्नी सुतबंती बुधवार को पति सन्नी से मुलाकात के लिए जेल में आई थी। वो पति सन्नी को कपड़ों से भरा बैग दे रही थी। यहां जेल वार्डनों ने बैग की तलाशी ली तो यहां बैग की तनी पर अतिरिक्त सिलाई लगी दिखाई दी। इस सिलाई को उधेड़ा गया तो तनी में चरस मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल वार्डन ने इसकी सूचना उप जेल अधीक्षक दीपक हुड्डा को दी। वो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और महिला सुतबंदी से पूछताछ की। उसने बताया कि वो पति के कहने पर चरस देने आई थी तोल करने पर चरस का भार छह ग्राम मिला। चरस को बरामद कर लिया। जेल पुलिस की ओर से सेक्टर 29 थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी गई।
जांच अधिकारी के अनुसार
सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दंपती पर केस दर्ज कर लिया गया है। महिला से पूछताछ की जाएगी कि वो चरस कहां से लेकर आई थी। महिला को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।