{"_id":"6538dc595d070a4ab0004a4e","slug":"woman-commits-suicide-by-hanging-herself-in-panipat-married-two-and-half-years-ago-husband-drives-e-rickshaw-2023-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, ढाई साल पहले हुई थी शादी, ई-रिक्शा चलाता है पति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: महिला ने फंदा लगाकर दी जान, ढाई साल पहले हुई थी शादी, ई-रिक्शा चलाता है पति
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 25 Oct 2023 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत के गांव मछरौली निवासी सतनाम रूहल ने बताया कि वह उसका छोटा भाई कृष्ण कुमार है। जिसने करीब ढाई साल पहले रिया(23) के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दंपति को डेढ साल का बेटा योगित है। कृष्ण ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में गांव मछरौली में एक महिला ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। महिला की ढाई साल पहले शादी हुई थी और वह डेढ़ साल के बेटे की मां थी। शादी के बाद से महिला के परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने इसलिए सुसाइड किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
गांव मछरौली निवासी सतनाम रूहल ने बताया कि वह उसका छोटा भाई कृष्ण कुमार है। जिसने करीब ढाई साल पहले रिया(23) के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दंपति को डेढ साल का बेटा योगित है। कृष्ण ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दोनों के बीच कोई विवाद भी नहीं था। 24 अक्टूबर को कृष्ण अपने काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी रिया ने भी दिनभर घर का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद से रिया अपने कमरे से नीचे नहीं आई। जिसके बाद सतनाम अपनी मां के साथ ऊपर उसके कमरे पर गया। जहां उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। दरवाजा भीतर से बंद था और पर्दा लगा हुआ था। काफी देर तक कोई जबाव नहीं आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है । मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच चल रही है।