{"_id":"69405158a8155d95020ef4b6","slug":"17-lakh-duped-by-showing-fear-of-drugs-in-parcel-one-accused-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-230448-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पार्सल में ड्रग होने का डर दिखाकर 17 लाख ठगे, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पार्सल में ड्रग होने का डर दिखाकर 17 लाख ठगे, एक आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
आरोपी जितेन्द्र यादव। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने नवंबर 2024 में एक युवती को पार्सल में ड्रग होने का डर दिखाकर 17 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी एमपी के जिला झांसी निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी जितेंद्र यादव ने इस्लाम खान का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष नवंबर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाली पत्थर घटी बाजार निवासी एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 15 नवंबर 2024 को अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उसका 96 हजार रुपये का प्रीपेड पार्सल रिजेक्ट हो गया है। पार्सल में ड्रग पाई गई है।
उसने फोन करने वाले को बताया कि यह पार्सल उसका नहीं है तो फोन करने वाले ने कहा कि इसमें सब डिटेल उसकी हैं। वह पार्सल उसका होने से मना नहीं कर सकती। आरोपी ने उसकी साइबर सेल को कॉल ट्रांसफर करने की बात कहते हुए किसी अन्य व्यक्ति से बात कराई। उसे पार्सल में ड्रग होने का डर दिखाकर स्काइप एप डाउनलोड कराई गई।
उसके बैंक व अन्य डिटेल हासिल किए गए। इसके बाद उसे लगातार एप के जरिए कॉल पर उलझाए रखा। उससे पूछा गया कि बैंक खाते में कितना बैलेंस है। उसे उसके बैंक खातों से गैर कानूनी ट्रांजेक्शन होने का डर भी दिखाया गया। उसके बैंक खाते में 1.60 लाख रुपये थे। इसके बाद उसका बैंक बैलेंस 17 लाख रुपये से अधिक हो गया।
युवती ने बताया कि आरोपी ने एप के जरिए उसके बैंक से लगभग 16 लाख रुपये का पर्सनल लोन पास करवाकर उसके खाते में जमा करा दिया। इसके बाद में उसके खाते से 17 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी एमपी के जिला इंदौर के चंदन नगर निवासी इस्लाम खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस्लाम खान के खाते में ठगी के 10 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।
Trending Videos
आरोपी जितेंद्र यादव ने इस्लाम खान का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष नवंबर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाली पत्थर घटी बाजार निवासी एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 15 नवंबर 2024 को अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उसका 96 हजार रुपये का प्रीपेड पार्सल रिजेक्ट हो गया है। पार्सल में ड्रग पाई गई है।
उसने फोन करने वाले को बताया कि यह पार्सल उसका नहीं है तो फोन करने वाले ने कहा कि इसमें सब डिटेल उसकी हैं। वह पार्सल उसका होने से मना नहीं कर सकती। आरोपी ने उसकी साइबर सेल को कॉल ट्रांसफर करने की बात कहते हुए किसी अन्य व्यक्ति से बात कराई। उसे पार्सल में ड्रग होने का डर दिखाकर स्काइप एप डाउनलोड कराई गई।
उसके बैंक व अन्य डिटेल हासिल किए गए। इसके बाद उसे लगातार एप के जरिए कॉल पर उलझाए रखा। उससे पूछा गया कि बैंक खाते में कितना बैलेंस है। उसे उसके बैंक खातों से गैर कानूनी ट्रांजेक्शन होने का डर भी दिखाया गया। उसके बैंक खाते में 1.60 लाख रुपये थे। इसके बाद उसका बैंक बैलेंस 17 लाख रुपये से अधिक हो गया।
युवती ने बताया कि आरोपी ने एप के जरिए उसके बैंक से लगभग 16 लाख रुपये का पर्सनल लोन पास करवाकर उसके खाते में जमा करा दिया। इसके बाद में उसके खाते से 17 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी एमपी के जिला इंदौर के चंदन नगर निवासी इस्लाम खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस्लाम खान के खाते में ठगी के 10 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।