{"_id":"694050eb2bce0bd7110ab5f4","slug":"320-beneficiaries-were-registered-in-the-health-camp-rewari-news-c-198-1-rew1001-230476-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आरोग्य शिविर में 320 लाभार्थियों का किया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आरोग्य शिविर में 320 लाभार्थियों का किया पंजीकरण
विज्ञापन
आरोग्य शिविर में पहुंचे लोग। संवाद
विज्ञापन
भिवाड़ी। राजस्थान राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटकासिम में सोमवार को एक दिवसीय आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और विभिन्न रोगों की समय पर जांच और परामर्श प्रदान करना रहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटकासिम के प्रभारी डॉ. पंकज सैनी ने बताया कि शिविर में कुल 320 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से परामर्श, प्रयोगशाला जांच, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की स्क्रीनिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं।
इसके अलावा किशोर-किशोरियों को मासिक धर्म संबंधी जागरूकता एवं काउंसिलिंग दी गई। शिविर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों में डॉ. राजेश कुमार सैनी एवं डॉ. गीता कुमारी शामिल रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहे। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की सराहना की तथा ऐसे शिविरों को आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
Trending Videos
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटकासिम के प्रभारी डॉ. पंकज सैनी ने बताया कि शिविर में कुल 320 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से परामर्श, प्रयोगशाला जांच, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की स्क्रीनिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा किशोर-किशोरियों को मासिक धर्म संबंधी जागरूकता एवं काउंसिलिंग दी गई। शिविर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों में डॉ. राजेश कुमार सैनी एवं डॉ. गीता कुमारी शामिल रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहे। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की सराहना की तथा ऐसे शिविरों को आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।