{"_id":"693db0d7b8b4f2c97906a837","slug":"4336-students-appeared-for-the-entrance-exam-at-14-centers-rewari-news-c-198-1-rew1001-230348-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 14 केंद्रों पर 4,336 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 14 केंद्रों पर 4,336 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
जेएनवी की प्रवेश परीक्षा देते विद्यार्थी। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना (जेएनवी) में कक्षा 6 में दाखिले के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा को लेकर जिलेभर में विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला।
प्रवेश परीक्षा के लिए जिले से 5,537 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। आवेदकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा और बेहतर परीक्षा प्रबंधन के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आंकड़ों के अनुसार कुल 5,537 आवेदकों में से 4,336 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 1,201 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत सामने नहीं आई। प्रश्नपत्र निर्धारित समय पर वितरित किए गए और परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रूप से संकलित किया गया। निर्धारित समय से पहले ही छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे।
सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त शिक्षकों और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की सख्ती से जांच की गई। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जिससे परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इंसेट
विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवासीय सुविधा और समग्र विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को अब परिणाम का इंतजार है। शिक्षा विभाग के अनुसार परिणाम घोषित होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को आगे की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा।
-- -- -- -- -- -
इन स्कूलों में बनाए थे परीक्षा केंद्र
बावल स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), बावल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी बावल स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाड़ावास गेट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़का) रेवाड़ी, सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी और सिविल अस्पताल के निकट जैन गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माजरा भालखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरली कलां स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कोसली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर बनाए गए हैं।
Trending Videos
प्रवेश परीक्षा के लिए जिले से 5,537 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। आवेदकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा और बेहतर परीक्षा प्रबंधन के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आंकड़ों के अनुसार कुल 5,537 आवेदकों में से 4,336 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 1,201 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत सामने नहीं आई। प्रश्नपत्र निर्धारित समय पर वितरित किए गए और परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रूप से संकलित किया गया। निर्धारित समय से पहले ही छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे।
सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त शिक्षकों और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की सख्ती से जांच की गई। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जिससे परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इंसेट
विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवासीय सुविधा और समग्र विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को अब परिणाम का इंतजार है। शिक्षा विभाग के अनुसार परिणाम घोषित होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को आगे की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा।
इन स्कूलों में बनाए थे परीक्षा केंद्र
बावल स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), बावल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी बावल स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाड़ावास गेट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़का) रेवाड़ी, सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी और सिविल अस्पताल के निकट जैन गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माजरा भालखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरली कलां स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कोसली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर बनाए गए हैं।