{"_id":"6940511ec066371df10ca3cd","slug":"a-47000-kilometer-bicycle-journey-to-honor-martyrs-and-soldiers-rewari-news-c-198-1-rew1001-230465-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बलिदानियों और सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिलाने के लिए 47 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बलिदानियों और सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिलाने के लिए 47 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा
विज्ञापन
रेजांगला पार्क में पहुंचने पर अभिषेक यादव का स्वागत करते पूर्व सैनिक। स्रोत : पूर्व सैनिक
विज्ञापन
रेवाड़ी। देश के वीर बलिदानियों और सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान दिलाने के संकल्प के साथ निकली 47 हजार किलोमीटर की ऐतिहासिक साइकिल यात्रा अपने 357वें दिन रेजांगला पार्क में पहुंची। पूर्व सैनिकों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा कर रहे युवा अभिषेक यादव (27) अब तक लगभग 18,670 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं।
उत्तरप्रदेश के जिला देवरिया निवासी अभिषेक यादव 19 दिसंबर 2024 को द इंडियन हीरोज ट्रस्ट के तहत इस महायात्रा पर निकले। यह यात्रा कुल 900 दिनों तक चलेगी और भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए अंत में देवरिया में समाप्त होगी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अभिषेक जैसे युवाओं के कारण देश में शहीद परिवारों के सम्मान का संदेश और भी मजबूत होता है।
-- -- -- -- -
इस वजह से शुरू की है यात्रा
अभिषेक यादव के अनुसार मुख्य रूप से सैनिकों के सम्मान से जुड़ी 6 बड़ी मांगों को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने के लिए यात्रा की जा रही हैं। इनमें बलिदानियों के परिवारों को पूर्ण सम्मान और प्रशासनिक सरकारी सहायता, योजनाओं जैसे खेती पट्टा, प्लॉट, राशन कोटा लाइसेंस व लोन आदि का लाभ बिना जटिल कागजी कारवाई के, सैन्य स्कूलों में बच्चों के लिए स्थायी निशुल्क शिक्षा और बेटियों के विवाह पर 20 लाख अनुदान राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त रूप से वहन किया जाना शामिल है।
-- -- -- --
शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जाए
अभिषेक यादव ने बताया कि बलिदानियों के परिवारों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष अधिकारी, पुलिस इकाई बनाई जाए ताकि उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जा सके। सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए विशेष सम्मान कार्ड, जिससे सरकारी योजनाओं में वरीयता मिले जैसे रेलवे टिकट, बस टिकट, सरकारी कार्यक्रमों में प्रवेश मिले।
Trending Videos
उत्तरप्रदेश के जिला देवरिया निवासी अभिषेक यादव 19 दिसंबर 2024 को द इंडियन हीरोज ट्रस्ट के तहत इस महायात्रा पर निकले। यह यात्रा कुल 900 दिनों तक चलेगी और भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए अंत में देवरिया में समाप्त होगी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अभिषेक जैसे युवाओं के कारण देश में शहीद परिवारों के सम्मान का संदेश और भी मजबूत होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वजह से शुरू की है यात्रा
अभिषेक यादव के अनुसार मुख्य रूप से सैनिकों के सम्मान से जुड़ी 6 बड़ी मांगों को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने के लिए यात्रा की जा रही हैं। इनमें बलिदानियों के परिवारों को पूर्ण सम्मान और प्रशासनिक सरकारी सहायता, योजनाओं जैसे खेती पट्टा, प्लॉट, राशन कोटा लाइसेंस व लोन आदि का लाभ बिना जटिल कागजी कारवाई के, सैन्य स्कूलों में बच्चों के लिए स्थायी निशुल्क शिक्षा और बेटियों के विवाह पर 20 लाख अनुदान राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संयुक्त रूप से वहन किया जाना शामिल है।
शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जाए
अभिषेक यादव ने बताया कि बलिदानियों के परिवारों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष अधिकारी, पुलिस इकाई बनाई जाए ताकि उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जा सके। सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए विशेष सम्मान कार्ड, जिससे सरकारी योजनाओं में वरीयता मिले जैसे रेलवे टिकट, बस टिकट, सरकारी कार्यक्रमों में प्रवेश मिले।