{"_id":"69405187f581a9fb1301a6d9","slug":"agrawal-vaishya-samaj-will-organize-organization-dialogue-program-in-every-district-ashok-rewari-news-c-198-1-rew1001-230447-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"अग्रवाल वैश्य समाज प्रत्येक जिले में आयोजित करेगा संगठन संवाद कार्यक्रम : अशोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अग्रवाल वैश्य समाज प्रत्येक जिले में आयोजित करेगा संगठन संवाद कार्यक्रम : अशोक
विज्ञापन
संगठन संवाद कार्यक्रम में भाग लेते लोग। स्रोत : संस्था
- फोटो : जेल में तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल में आरोपी का होता उपचार। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। नाईवाली चौक के पास अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से संगठन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि संगठन संवाद समाज को नई दिशा और ऊर्जा देगा।
इसका उद्देश्य मुख्य इकाई, महिला व युवा इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए समाज को एक मंच पर लाना है।
उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों और चुनौतियों को देखते हुए ऐसा मंच जरूरी है जहां हर वर्ग खुलकर अपनी बात रख सके। नियमित संवाद, नए विचारों और अनुभवों से सीखकर ही समाज की प्रगति संभव है। यह कार्यक्रम केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज के भविष्य को तय करने वाला विचार-मंथन मंच बनेगा।
सुशीला सर्राफ ने कहा कि महिलाएं समाज में नेतृत्व देने वाली शक्ति हैं। युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा ने युवाओं को नेतृत्व देने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नवीन सिंघल, केसरी नंदन अग्रवाल, अनिल रस्तोगी, दीपिका अग्रवाल, रेखा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
इसका उद्देश्य मुख्य इकाई, महिला व युवा इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए समाज को एक मंच पर लाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों और चुनौतियों को देखते हुए ऐसा मंच जरूरी है जहां हर वर्ग खुलकर अपनी बात रख सके। नियमित संवाद, नए विचारों और अनुभवों से सीखकर ही समाज की प्रगति संभव है। यह कार्यक्रम केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज के भविष्य को तय करने वाला विचार-मंथन मंच बनेगा।
सुशीला सर्राफ ने कहा कि महिलाएं समाज में नेतृत्व देने वाली शक्ति हैं। युवा इकाई के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा ने युवाओं को नेतृत्व देने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नवीन सिंघल, केसरी नंदन अग्रवाल, अनिल रस्तोगी, दीपिका अग्रवाल, रेखा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।