{"_id":"697508103364eeafd601e2c8","slug":"bus-collides-with-horse-carriage-two-people-injured-rewari-news-c-198-1-rew1001-232627-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बस ने घोड़ी बग्गी को मारी टक्कर, दो लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बस ने घोड़ी बग्गी को मारी टक्कर, दो लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर के समीप गांव हांसाका के पास रोडवेज बस ने पीछे से घोड़ी बग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में बग्गी क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर सवार दो लोग घायल हो गए।
घायल दिल्ली निवासी सागर व राजा हैं। सागर को पीजीआई रेफर किया गया है। घायल राजा ने बताया कि वह अपनी घोड़ी बग्गी लेकर किसी समारोह में जा रहे थे। दुर्घटना के कारण उनका कार्यक्रम बाधित हो गया और उन्हें समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
विशेष रूप से यह बग्गी दूल्हे को समारोह तक पहुंचाने के लिए उपयोग में थी, लेकिन दुर्घटना के चलते पूरे आयोजन में बदलाव करना पड़ा। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रेवाड़ी आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना बस की तेज गति और सड़क पर उचित दूरी न बनाए रखने के कारण हुई।
Trending Videos
घायल दिल्ली निवासी सागर व राजा हैं। सागर को पीजीआई रेफर किया गया है। घायल राजा ने बताया कि वह अपनी घोड़ी बग्गी लेकर किसी समारोह में जा रहे थे। दुर्घटना के कारण उनका कार्यक्रम बाधित हो गया और उन्हें समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष रूप से यह बग्गी दूल्हे को समारोह तक पहुंचाने के लिए उपयोग में थी, लेकिन दुर्घटना के चलते पूरे आयोजन में बदलाव करना पड़ा। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रेवाड़ी आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना बस की तेज गति और सड़क पर उचित दूरी न बनाए रखने के कारण हुई।