{"_id":"697cfb62b5584ccb270412e4","slug":"chahak-won-bronze-medal-in-shooting-rewari-news-c-198-1-rew1001-232822-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: निशानेबाजी में चहक ने जीता कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: निशानेबाजी में चहक ने जीता कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
जीत हासिल करने पर चहक को बधाई देते कोच रमन राव। स्रोत : कोच
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। शक्तिनगर की निशानेबाज चहक ने भोपाल में आयोजित 69वीं स्कूली नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
सत्रह वर्षीय चहक ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में व्यक्तिगत स्पर्धा में 400 में 382 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। साथ ही टीम इवेंट में हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
चहक ने उच्च श्रेणी अंडर-19 में भाग लिया था। अंतरराष्ट्रीय कोच रमन राव ने बताया कि चहक ने जोनल से नेशनल तक निरंतर मेहनत के साथ अपने प्रदर्शन को निखारा है। उन्होंने चहक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
सत्रह वर्षीय चहक ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में व्यक्तिगत स्पर्धा में 400 में 382 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। साथ ही टीम इवेंट में हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
चहक ने उच्च श्रेणी अंडर-19 में भाग लिया था। अंतरराष्ट्रीय कोच रमन राव ने बताया कि चहक ने जोनल से नेशनल तक निरंतर मेहनत के साथ अपने प्रदर्शन को निखारा है। उन्होंने चहक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
