{"_id":"697cfba8e49e66e17a02e964","slug":"two-accused-arrested-in-the-case-of-murderous-attack-on-sarpanch-representative-rewari-news-c-198-1-rew1001-232823-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
आरोपी साहिल व पंकज
विज्ञापन
रेवाड़ी। गणतंत्र दिवस पर गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ धोलिया पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव काठुवास निवासी साहिल और गांव परतापुर निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि गांव ढाणी भालखी निवासी सुरेंद्र उर्फ धोलिया ने शिकायत में बताया था कि वह 26 जनवरी को गांव भालखी स्थित स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताऊ के बेटे दीनदयाल के साथ गए थे।
कार्यक्रम के बाद वह कार से लौट रहे थे। गांव माजरा का अंडरपास क्रॉस करते ही एक बोलेरो कैंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और बोलेरो उनकी कार के आगे लगा दी। इन गाड़ियों से रवि, योगेश, पंकज निवासी प्रतापुर समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पास आए।
रवि, नवीन व शीशपाल ने उनको गाड़ी से निकालकर कहा कि तुमने भाई रविंद्र हाथी से मारपीट की थी। उसी ने बदला लेने के लिए हमें भेजा है। आरोप लगाया कि रवि ने उनके ऊपर फायर करने का प्रयास किया तो मैगजीन पिस्टल से निकल गई। आरोपियों ने लाठी डंडों व रॉड से उनकी पिटाई की।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से एक मैगजीन व तेजधार हथियार बरामद किए थे। मैगजीन में पांच कारतूस मिले थे। पता चला कि दोनों आरोपी रविंद्र उर्फ हाथी के इशारे पर घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।
-- -- -- -- -
आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले हैं दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी राजस्थान के थाना माढंण, थाना खोल व थाना नारनौल में अपहरण मारपीट व आर्म्स एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। आरोपी साहिल के खिलाफ पहले थाना बहरोड़ व खोल में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
-
पिछले सप्ताह नाले को लेकर हुआ था विवाद
माजरा गांव के सरपंच रविंद्र हाथी और भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ धोलिया के बीच पिछले सप्ताह नाले को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद किसी ने रविंद्र हाथी पर हमला कर दिया। रविंद्र को गंभीर चोट लगी थी। मामले में रविंद्र ने सुरेंद्र पर हमले का आरोप लगाया था। कुंड पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब सुरेंद्र पर हुए हमले का आरोप माजरा के सरपंच रविंद्र हाथी और उसके साथियों पर लगा है। माजरा और भालखी गांव एक-दूसरे से सटे हैं।
Trending Videos
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि गांव ढाणी भालखी निवासी सुरेंद्र उर्फ धोलिया ने शिकायत में बताया था कि वह 26 जनवरी को गांव भालखी स्थित स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताऊ के बेटे दीनदयाल के साथ गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के बाद वह कार से लौट रहे थे। गांव माजरा का अंडरपास क्रॉस करते ही एक बोलेरो कैंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और बोलेरो उनकी कार के आगे लगा दी। इन गाड़ियों से रवि, योगेश, पंकज निवासी प्रतापुर समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पास आए।
रवि, नवीन व शीशपाल ने उनको गाड़ी से निकालकर कहा कि तुमने भाई रविंद्र हाथी से मारपीट की थी। उसी ने बदला लेने के लिए हमें भेजा है। आरोप लगाया कि रवि ने उनके ऊपर फायर करने का प्रयास किया तो मैगजीन पिस्टल से निकल गई। आरोपियों ने लाठी डंडों व रॉड से उनकी पिटाई की।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से एक मैगजीन व तेजधार हथियार बरामद किए थे। मैगजीन में पांच कारतूस मिले थे। पता चला कि दोनों आरोपी रविंद्र उर्फ हाथी के इशारे पर घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले हैं दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी राजस्थान के थाना माढंण, थाना खोल व थाना नारनौल में अपहरण मारपीट व आर्म्स एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। आरोपी साहिल के खिलाफ पहले थाना बहरोड़ व खोल में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
-
पिछले सप्ताह नाले को लेकर हुआ था विवाद
माजरा गांव के सरपंच रविंद्र हाथी और भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ धोलिया के बीच पिछले सप्ताह नाले को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद किसी ने रविंद्र हाथी पर हमला कर दिया। रविंद्र को गंभीर चोट लगी थी। मामले में रविंद्र ने सुरेंद्र पर हमले का आरोप लगाया था। कुंड पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब सुरेंद्र पर हुए हमले का आरोप माजरा के सरपंच रविंद्र हाथी और उसके साथियों पर लगा है। माजरा और भालखी गांव एक-दूसरे से सटे हैं।
