{"_id":"6935c1d3a2c179c3400bee18","slug":"complaining-and-negativity-increase-problems-in-life-dinesh-rewari-news-c-198-1-rew1001-230035-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिकायत करने और नकारात्मकता से जीवन में बढ़ती हैं परेशानियां : दिनेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिकायत करने और नकारात्मकता से जीवन में बढ़ती हैं परेशानियां : दिनेश
विज्ञापन
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में एक मंच पर आए लोग। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में पंजाबी धर्मशाला में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. दीपक यादव व समाजसेवी आदर्श राजपाल पहुंचे।
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि यदि हम अपने वर्तमान स्वास्थ्य, धन, परिवार और सामाजिक रिश्तों के लिए परमात्मा का धन्यवाद करते हैं तो जीवन में चमत्कार होने लगते हैं। इस आदत से स्वास्थ्य बेहतर होता है, सुख-समृद्धि बढ़ती है, पारिवारिक संबंध सुधरते हैं और सामाजिक जीवन में मधुरता आती है। शिकायत करने और नकारात्मकता से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं।
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, डॉ. बलबीर अग्रवाल और समाजसेवी प्रो. सीएल सोनी ने कहा कि कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने भी मृत्यु शैया पर अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि वे अगले जन्म में केवल प्रभु का धन्यवाद करेंगे क्योंकि परमात्मा के असीम उपकार उनके जीवन में रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को जीवन में आभार की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।
महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉ. नीरू वर्मा और शिक्षाविद् प्रीति कपूर ने बच्चों को घर में कुछ भी देने पर धन्यवाद की आदत डालने का महत्व बताया। इससे बच्चों में विनम्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाजसेवी सुदर्शन, राजेंद्र सिंह यादव, हेमंत ग्रोवर और राजेंद्र गेरा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र कुमार, किशोरी लाल नंदवानी, सुनीता नंदवानी, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, कपिल कपूर, हिमांशु और राहुल सहित अन्य सहयोगियों ने भागीदारी निभाई।
Trending Videos
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि यदि हम अपने वर्तमान स्वास्थ्य, धन, परिवार और सामाजिक रिश्तों के लिए परमात्मा का धन्यवाद करते हैं तो जीवन में चमत्कार होने लगते हैं। इस आदत से स्वास्थ्य बेहतर होता है, सुख-समृद्धि बढ़ती है, पारिवारिक संबंध सुधरते हैं और सामाजिक जीवन में मधुरता आती है। शिकायत करने और नकारात्मकता से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, डॉ. बलबीर अग्रवाल और समाजसेवी प्रो. सीएल सोनी ने कहा कि कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने भी मृत्यु शैया पर अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि वे अगले जन्म में केवल प्रभु का धन्यवाद करेंगे क्योंकि परमात्मा के असीम उपकार उनके जीवन में रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को जीवन में आभार की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।
महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉ. नीरू वर्मा और शिक्षाविद् प्रीति कपूर ने बच्चों को घर में कुछ भी देने पर धन्यवाद की आदत डालने का महत्व बताया। इससे बच्चों में विनम्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाजसेवी सुदर्शन, राजेंद्र सिंह यादव, हेमंत ग्रोवर और राजेंद्र गेरा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र कुमार, किशोरी लाल नंदवानी, सुनीता नंदवानी, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, कपिल कपूर, हिमांशु और राहुल सहित अन्य सहयोगियों ने भागीदारी निभाई।