{"_id":"694e588b94381aa3d3004dc3","slug":"block-development-and-panchayat-officer-bdpo-was-arrested-in-rewari-for-accepting-a-bribe-of-rs-35-000-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: रेवाड़ी में 35 हजार की रिश्वत लेते हुए बीडीपीओ गिरफ्तार, नूंह जिले की एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: रेवाड़ी में 35 हजार की रिश्वत लेते हुए बीडीपीओ गिरफ्तार, नूंह जिले की एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:12 PM IST
सार
नूंह जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने बीडीपीओ सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
आरोपी को गाड़ी से लाते हुए।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नूंह जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी ब्लाक विकास एवं पंचायत कार्यालय में रेड कर बीडीपीओ सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है। बीडीपीओ ने रिश्वत की रकम किसी और से नहीं, बल्कि रेवाड़ी ब्लाक समिति की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंद्र खोला से मांगी थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
दरअसल, रेवाड़ी ब्लाक पंचायत एवं विकास अधिकारी सौरव उपाध्याय ने किसी मामले में रविंद्र खोला से 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रविंद्र खोला ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम को दे दी। एसीबी की टीम शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे खोला को लेकर गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीपीओ सौरव उपाध्याय अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। जैसे ही रविंद्र खोला ने उन्हें रिश्वत की रकम 35 हजार रुपये दिए, तुरंत एसीबी की टीम ने रेड कर बीडीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि है रविंद्र खोला से बीडीपीओ ने किस कार्य की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी है।