{"_id":"691e09a538cc04d9d20ae977","slug":"dengue-cases-slow-down-as-cold-increases-two-patients-found-in-four-days-rewari-news-c-198-1-rew1001-229160-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सर्दी बढ़ने से डेंगू की रफ्तार हुई धीमी, चार दिन में दो मरीज मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सर्दी बढ़ने से डेंगू की रफ्तार हुई धीमी, चार दिन में दो मरीज मिले
विज्ञापन
लार्वा की जांच करती टीम। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में सर्दी बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में कमी आने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले चार दिनों में सिर्फ दो नए मरीज मिले हैं। तापमान गिरने से मच्छरों की संख्या कम हो जाती है जिससे डेंगू का फैलाव भी रुकने लगता है।
जिले में अब तक कुल 292 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 127 मरीज शहर क्षेत्र के हैं। अक्तूबर और नवंबर की शुरुआत में जहां हर दिन कई मरीज मिल रहे थे, वहीं अब मामलों में लगातार गिरावट हो रही है।
चिकित्सकों के मुताबिक कम तापमान की वजह से मच्छर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते, इसलिए संक्रमण की रफ्तार अपने आप कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि हालात बेहतर जरूर हुए हैं लेकिन सावधानी जरूरी है। घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर की ट्रे खाली रखें और टंकी को ढककर रखें।
विभाग की ओर से शहर और गांवों में फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी जारी है ताकि नए मरीज सामने न आएं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज अब ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी घट गई है। फिलहाल बहुत कम सक्रिय मरीज बचे हैं जिनकी निगरानी की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -
वर्जन
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि राहत दिखने पर भी लापरवाही न करें। मौसम में उतार-चढ़ाव होने पर मच्छरों की सक्रियता फिर बढ़ सकती है। इसलिए पूरी सावधानी और साफ-सफाई बरतते रहें। -डॉ. अमित यादव, नोडल अधिकारी, डिप्टी सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग
Trending Videos
जिले में अब तक कुल 292 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 127 मरीज शहर क्षेत्र के हैं। अक्तूबर और नवंबर की शुरुआत में जहां हर दिन कई मरीज मिल रहे थे, वहीं अब मामलों में लगातार गिरावट हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सकों के मुताबिक कम तापमान की वजह से मच्छर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते, इसलिए संक्रमण की रफ्तार अपने आप कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि हालात बेहतर जरूर हुए हैं लेकिन सावधानी जरूरी है। घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर की ट्रे खाली रखें और टंकी को ढककर रखें।
विभाग की ओर से शहर और गांवों में फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी जारी है ताकि नए मरीज सामने न आएं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज अब ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी घट गई है। फिलहाल बहुत कम सक्रिय मरीज बचे हैं जिनकी निगरानी की जा रही है।
वर्जन
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि राहत दिखने पर भी लापरवाही न करें। मौसम में उतार-चढ़ाव होने पर मच्छरों की सक्रियता फिर बढ़ सकती है। इसलिए पूरी सावधानी और साफ-सफाई बरतते रहें। -डॉ. अमित यादव, नोडल अधिकारी, डिप्टी सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग