{"_id":"691e08dba759b1efe70b836c","slug":"the-sacrifice-of-the-brave-queen-laxmibai-is-an-inspiration-dinesh-rewari-news-c-198-1-rew1001-229166-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान प्रेरणा : दिनेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान प्रेरणा : दिनेश
विज्ञापन
विद्यालय में एक मंच पर आए विद्यार्थी व संस्था के पदाधिकारी। स्रोत : संस्था
- फोटो : पंचकल्याणक महोत्सव में आदिकुमार अपने मित्रों के साथ खेलते हुए । स्त्रोत: मंदिर कमेटी
विज्ञापन
रेवाड़ी। वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर भाड़ावास गेट स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था।
बचपन से ही घुड़सवारी, तलवार चलाना व तीरंदाजी की शौकीन थीं। वीर शिवाजी को देशभक्ति के रूप में आदर्श मानती थीं। 14 वर्ष की आयु में उनका विवाह राजा गंगाधर राव के साथ हुआ। नए परिवार में उन्हें लक्ष्मीबाई के नाम से पुकारा जाने लगा।
भीषण युद्ध के पश्चात वह वीरगति को प्राप्त हुईं थी। हमारा परिवार के प्रधान अरुण गुप्ता व युवा दल के उप प्रधान प्रवीण ठाकुर ने छात्राओं को परीक्षा के समय ऊर्जा युक्त रहने के टिप्स दिए।
स्कूल प्राचार्या मोनिका यादव ने कहा कि हमारे स्कूल की छात्राएं अपने परिश्रम के बल पर जिले का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका इंदु बाला ने किया। मेधावी छात्राओं को उपयोगी साहित्य भेंट किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार, लता रानी, विजय सिंह, वनिता, सरोज बाला, मनोज कुमार, विजय रानी, संतोष देवी, मधुबाला व विजय लक्ष्मी ने सहयोग किया।
Trending Videos
बचपन से ही घुड़सवारी, तलवार चलाना व तीरंदाजी की शौकीन थीं। वीर शिवाजी को देशभक्ति के रूप में आदर्श मानती थीं। 14 वर्ष की आयु में उनका विवाह राजा गंगाधर राव के साथ हुआ। नए परिवार में उन्हें लक्ष्मीबाई के नाम से पुकारा जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीषण युद्ध के पश्चात वह वीरगति को प्राप्त हुईं थी। हमारा परिवार के प्रधान अरुण गुप्ता व युवा दल के उप प्रधान प्रवीण ठाकुर ने छात्राओं को परीक्षा के समय ऊर्जा युक्त रहने के टिप्स दिए।
स्कूल प्राचार्या मोनिका यादव ने कहा कि हमारे स्कूल की छात्राएं अपने परिश्रम के बल पर जिले का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका इंदु बाला ने किया। मेधावी छात्राओं को उपयोगी साहित्य भेंट किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार, लता रानी, विजय सिंह, वनिता, सरोज बाला, मनोज कुमार, विजय रानी, संतोष देवी, मधुबाला व विजय लक्ष्मी ने सहयोग किया।