रेवाड़ी। सेक्टर-1 स्थित सोलहराही तालाब के पास प्राचीन इच्छा पूर्ण चोले वाले हनुमान मंदिर पर 28वां सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। सुंदरकांड के मुख्य यजमान संदीप फौजी व मोनिका परिवार सहित मौजूद रहीं। पूजा अर्चना मंदिर पुजारी पंडित बिजेंद्र भारद्वाज द्वारा की गई।
मंदिर संस्थापक व राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह गुप्ता ने बताया कि यह सुंदरकांड पाठ व भंडारा सभी भक्तों के सहयोग से मंदिर पुजारी बिजेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में किया गया था।
धर्मबीर फौजी दिल्ली, दीपिका गुप्ता और दीक्षा गुप्ता ने अपने भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र वशिष्ठ, उपाध्यक्ष अंकित लोहिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी मधु वशिष्ठ, उपप्रधान मार्केट कमेटी दीपक मंगला, प्रधान बिल्लू पोसवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।