{"_id":"6935c267916a9a03b30ab4be","slug":"dental-opd-of-civil-hospital-will-run-in-the-new-block-rewari-news-c-198-1-rew1001-230032-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नए ब्लॉक में चलेगी सिविल अस्पताल की डेंटल ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नए ब्लॉक में चलेगी सिविल अस्पताल की डेंटल ओपीडी
विज्ञापन
सिविल अस्पताल रेवाड़ी। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर के सिविल अस्पताल परिसर में पुरानी बिल्डिंग में वर्षों से संचालित 16 सेवाओं का शिफ्टिंग का काम शुरू होने जा रहा है। डेंटल ओपीडी को इसी परिसर में नए ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा। गायनी ओपीडी, वार्ड, ओटी, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड, बच्चों की ओपीडी और एसएनसीयू को सेक्टर-4 कन्या स्कूल भवन में शिफ्ट किया जाएगा।
डेंटल ओपीडी को नए ब्लॉक में स्थानांतरित करने से इलाज की सुविधा बेहतर होगी। साथ ही कन्या स्कूल भवन में गायनी और बच्चों की ओपीडी का शिफ्ट होना अस्पताल की भीड़ को कम करेगा और वार्ड एवं ओटी संचालन में भी आसानी होगी।
पुरानी बिल्डिंग में वर्तमान में 16 सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें ओपीडी पंजीकरण, स्त्री रोग व प्रसूति विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, दिव्यांग बोर्ड कक्ष, आयुष विभाग, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पीएमओ ऑफिस, बाल रोग विभाग, निरोगी ओपीडी, प्रतिरक्षण कक्ष, परिवार नियोजन कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, ब्लड बैंक, ओएसटी सेंटर और तंबाकू समाप्ति केंद्र शामिल हैं।
सालों से यही सेवाएं संचालित होने के कारण भवन में भीड़ और व्यवस्थाओं में जटिलता देखने को मिल रही थी। मरीजों और स्टाफ के अनुसार, इस शिफ्टिंग के बाद रोगियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और अस्पताल में इलाज और प्रशासनिक कामकाज अधिक सुचारू रूप से होंगे।
-- -- -- --
पुरानी बिल्डिंग असुरक्षित घोषित हो चुकी
नागरिक अस्पताल की मौजूदा बिल्डिंग करीब 45 साल पुरानी है। बनने से लेकर अब तक स्पेशल रिपेयरिंग नहीं हुई है। ऐसे में बिल्डिंग अब जर्जर हो गई है। पिछले कुछ माह पहले ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से बिल्डिंग को अनसेफ घोषित किया गया है। पुरानी बिल्डिंग में चल रहे डेंटल व गायनी ओपीडी में कई बार प्लास्टर भी गिर चुका है। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। पिछले दिनों भी गायनी वार्ड में भर्ती कक्ष में प्लास्टर गिरने से महिलाओं ने हंगामा भी किया था। निचाई पर होने से बारिश के दिनों में गायनी वार्ड ओपीडी में पानी भी भर जाता है।
-- -- -- -- -
ओपीडी और अन्य सेवाओं को लेकर शिफ्टिंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जो जरूरी सेवाएं होंगी उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा। जनता के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. नरेद्र दहिया, सीएमओ
Trending Videos
डेंटल ओपीडी को नए ब्लॉक में स्थानांतरित करने से इलाज की सुविधा बेहतर होगी। साथ ही कन्या स्कूल भवन में गायनी और बच्चों की ओपीडी का शिफ्ट होना अस्पताल की भीड़ को कम करेगा और वार्ड एवं ओटी संचालन में भी आसानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरानी बिल्डिंग में वर्तमान में 16 सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें ओपीडी पंजीकरण, स्त्री रोग व प्रसूति विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, दिव्यांग बोर्ड कक्ष, आयुष विभाग, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पीएमओ ऑफिस, बाल रोग विभाग, निरोगी ओपीडी, प्रतिरक्षण कक्ष, परिवार नियोजन कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, ब्लड बैंक, ओएसटी सेंटर और तंबाकू समाप्ति केंद्र शामिल हैं।
सालों से यही सेवाएं संचालित होने के कारण भवन में भीड़ और व्यवस्थाओं में जटिलता देखने को मिल रही थी। मरीजों और स्टाफ के अनुसार, इस शिफ्टिंग के बाद रोगियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और अस्पताल में इलाज और प्रशासनिक कामकाज अधिक सुचारू रूप से होंगे।
पुरानी बिल्डिंग असुरक्षित घोषित हो चुकी
नागरिक अस्पताल की मौजूदा बिल्डिंग करीब 45 साल पुरानी है। बनने से लेकर अब तक स्पेशल रिपेयरिंग नहीं हुई है। ऐसे में बिल्डिंग अब जर्जर हो गई है। पिछले कुछ माह पहले ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से बिल्डिंग को अनसेफ घोषित किया गया है। पुरानी बिल्डिंग में चल रहे डेंटल व गायनी ओपीडी में कई बार प्लास्टर भी गिर चुका है। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। पिछले दिनों भी गायनी वार्ड में भर्ती कक्ष में प्लास्टर गिरने से महिलाओं ने हंगामा भी किया था। निचाई पर होने से बारिश के दिनों में गायनी वार्ड ओपीडी में पानी भी भर जाता है।
ओपीडी और अन्य सेवाओं को लेकर शिफ्टिंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जो जरूरी सेवाएं होंगी उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा। जनता के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. नरेद्र दहिया, सीएमओ