Haryana: गली विवाद में सरपंच ने अपने भाई-भाभी को पीटा, गला दबाते हुए वायरल हुआ वीडियो, केस दर्ज
गली विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस को भी मामले की शिकायत दे दी गई है।
विस्तार
रसगण गांव में गली निर्माण को लेकर सरपंच करण सिंह और उनके भाई विजयपाल के बीच विवाद हिंसक रूप ले चुका है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सरपंच पर अपने भाई और भाभी के साथ मारपीट करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लॉट पर मजदूरों से गली निर्माण को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सरपंच करण सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। विवाद बढ़ने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में सरपंच को विजयपाल और सुषमा को जमीन पर पटकते और कथित तौर पर गला दबाने की कोशिश करते देखा गया है। एक ग्रामीण ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस में शिकायत और जांच
इस घटना की शिकायत 30 अगस्त को देर शाम महिला थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
गली निर्माण का मुद्दा
गांव की फिरनी के निर्माण का कार्य पिछले चार महीनों से रुका हुआ है। सरपंच का कहना है कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर है, जिसके कारण गली निर्माण में देरी हो रही है। वहीं, विजयपाल का आरोप है कि सरपंच जानबूझकर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
सरपंच का पक्ष
सरपंच करण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उनका दावा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और वीडियो का केवल एक हिस्सा वायरल किया गया, जिसमें वे आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। करण सिंह ने कहा कि विजयपाल और उनके समर्थकों ने भी उनके साथ मारपीट की, लेकिन वह हिस्सा वीडियो में नहीं दिखाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण वे गली निर्माण के लिए दबाव नहीं बना सकते, क्योंकि इससे पूरे गांव के साथ विवाद हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Haryana Manisha Case: सोमवार को सीबीआई पहुंचेगी गांव, मनीषा मौत मामले की करेगी जांच; पिता के पास आया फोन