{"_id":"697e5af3838fa685c00c92fe","slug":"five-accused-arrested-on-production-warrant-in-kidnapping-and-murder-case-rewari-news-c-198-1-rew1001-232869-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अपहरण कर हत्या मामले में 5 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अपहरण कर हत्या मामले में 5 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
आरोपी विकास उर्फ मोनू, तरूण उर्फ तन्नु, अनुज उर्फ डाक्टर, नीरज उर्फ अज्जू व हर्ष उर्फ तोतला। स्
विज्ञापन
रेवाड़ी। थाना शहर पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर पीट-पीट कर हत्या के मामले में पांच और आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। इनमें रोहतक के गांव भाली आनन्दपुर निवासी विकास उर्फ मोनू, गांव गोकलगढ़ निवासी तरुण उर्फ तन्नू, अनुज उर्फ डाक्टर, नीरज उर्फ अज्जू व हर्ष उर्फ तोतला है।
आरोपियों को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गांव भटेडा निवासी नितेश उर्फ चोटी ने 15 अक्तूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने साथियों अंकित उर्फ चमन, मोहित और यश के साथ बाजार जा रहा था। दूसरी बाइक पर उनके साथी विजय, प्रवीण और कुलदीप पंडित सवार थे।
नितेश ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती के पास मन्नू सैनी उर्फ यश ने उसके आगे चल रही बाइक को रोक लिया। इसके बाद उनका मन्नू के साथ झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए नितेश ने कुछ साथियों को उनके गांव तक छोड़ दिया। इसी बीच झज्जर चौक के पास पीछे से कुछ लड़के बाइक पर आते दिखाई दिए। झज्जर फ्लाईओवर पर एक बोलेरो ने जान से मारने की नीयत से अंकित उर्फ चमन की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद शिवम सैनी और तरुण उर्फ तन्नू ने साथियों के साथ मिलकर अंकित को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गोकलगढ़ की ओर ले गए। करीब एक घंटे बाद आरोपियों ने अंकित को अधमरी हालत में आईटीआई रेवाड़ी के सामने फेंक दिया। आसपास के लोगों ने ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गुरुग्राम रेफर किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों रविंद्र कुमार उर्फ मंगीया, शिवम सैनी, गजेंद्र उर्फ चिंटू, सोनिया और महमपाल उर्फ लालू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सीआईए ने 10 जनवरी की रात को हर्ष उर्फ तोतला, नीरज उर्फ अज्जू और विकास उर्फ मोटू को मुठभेड़ में पकड़ा। इसी क्रम में सोनीपत पुलिस ने आरोपी अनुज उर्फ डाक्टर को काबू किया।
Trending Videos
आरोपियों को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गांव भटेडा निवासी नितेश उर्फ चोटी ने 15 अक्तूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने साथियों अंकित उर्फ चमन, मोहित और यश के साथ बाजार जा रहा था। दूसरी बाइक पर उनके साथी विजय, प्रवीण और कुलदीप पंडित सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नितेश ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती के पास मन्नू सैनी उर्फ यश ने उसके आगे चल रही बाइक को रोक लिया। इसके बाद उनका मन्नू के साथ झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए नितेश ने कुछ साथियों को उनके गांव तक छोड़ दिया। इसी बीच झज्जर चौक के पास पीछे से कुछ लड़के बाइक पर आते दिखाई दिए। झज्जर फ्लाईओवर पर एक बोलेरो ने जान से मारने की नीयत से अंकित उर्फ चमन की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद शिवम सैनी और तरुण उर्फ तन्नू ने साथियों के साथ मिलकर अंकित को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गोकलगढ़ की ओर ले गए। करीब एक घंटे बाद आरोपियों ने अंकित को अधमरी हालत में आईटीआई रेवाड़ी के सामने फेंक दिया। आसपास के लोगों ने ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गुरुग्राम रेफर किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों रविंद्र कुमार उर्फ मंगीया, शिवम सैनी, गजेंद्र उर्फ चिंटू, सोनिया और महमपाल उर्फ लालू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सीआईए ने 10 जनवरी की रात को हर्ष उर्फ तोतला, नीरज उर्फ अज्जू और विकास उर्फ मोटू को मुठभेड़ में पकड़ा। इसी क्रम में सोनीपत पुलिस ने आरोपी अनुज उर्फ डाक्टर को काबू किया।
