{"_id":"697e5aa0c15a87fa72063372","slug":"two-more-accused-arrested-in-cyber-fraud-case-rewari-news-c-198-1-rew1001-232872-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: साइबर ठगी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: साइबर ठगी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 01 Feb 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
आरोपी प्रशांत व सागर सोनी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने एक कंपनी कर्मचारी से ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लगभग 1.25 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो और आरोपियों राजस्थान के जयपुर के सुशांत सिटी निवासी प्रशांत और अजमेर के गांव दोराई निवासी सागर सोनी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रशांत के बैंक खाते में 13 हजार 500 रुपये गए थे जबकि आरोपी सागर सोनी ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 19 अप्रैल 2025 को धारूहेड़ा की एक कंपनी में कार्य करने वाले यूपी के अलीगढ के गांव गिदौरा निवासी दीपक शर्मा ने शिकायत में बताया था कि उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया था।
मैसेज भेजकर उसे ऑनलाइन टास्क करने पर मोटा पैसा कमाने का लालच दिया गया था। शुरूआत में उसे कम भुगतान से टास्क शुरू करने को कहा। उसने पहले कम पैसा जमा कराए, जिसके बदले अच्छा मुनाफा दिया गया। इसके बाद वह जाल में फंसता चला गया। उससे कई ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 24 हजार 600 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए लेकिन वापस कोई पैसा नहीं मिला। मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला उदयपुर के गांव आसौलिया की मादड़ी निवासी भरत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भरत के बैंक खाते में ठगी के 49500 रुपये ट्रांसफर हुए थे।
Trending Videos
आरोपी प्रशांत के बैंक खाते में 13 हजार 500 रुपये गए थे जबकि आरोपी सागर सोनी ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 19 अप्रैल 2025 को धारूहेड़ा की एक कंपनी में कार्य करने वाले यूपी के अलीगढ के गांव गिदौरा निवासी दीपक शर्मा ने शिकायत में बताया था कि उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैसेज भेजकर उसे ऑनलाइन टास्क करने पर मोटा पैसा कमाने का लालच दिया गया था। शुरूआत में उसे कम भुगतान से टास्क शुरू करने को कहा। उसने पहले कम पैसा जमा कराए, जिसके बदले अच्छा मुनाफा दिया गया। इसके बाद वह जाल में फंसता चला गया। उससे कई ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 24 हजार 600 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए लेकिन वापस कोई पैसा नहीं मिला। मामले में संलिप्त एक आरोपी राजस्थान के जिला उदयपुर के गांव आसौलिया की मादड़ी निवासी भरत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भरत के बैंक खाते में ठगी के 49500 रुपये ट्रांसफर हुए थे।
